Breaking News

बैकुण्ठपुर@अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल गिरोह का भंडाफोड़,13 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Share

  • अम्बिकापुर,सूरजपुर और कोरिया की चोरी हुई बाइक बरामद की गई।
  • कोरिया पुलिस की कामयाबी,चोरी के 13 मोटर सायकिल के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 आरोपी पकड़ड़ाए।
  • 6 खरीदने वाले भी फंसे,भाजपा नेता की चोरी हुई बाइक भी मिली।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया पुलिस ने काफी समय से शहर व आस-पास हो रही बाइक चोरियों की गतिविधियों पर लगाम लगाते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ते हुए इसके 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में 6 और लोगो लो भी गिरफ्तार किया गया है। भाजपा नेता पंकज गुप्ता की चोरी हुई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल ने बताया कि थाना बैकुण्ठपुर को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पटना क्षेत्र के दो व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने के फिराक में बैकुण्ठपुर के राम मंदिर के पास ग्राहक की तलाश कर रहे है। मुखबीर की बताई जगह पर संदेही व्यक्तियों को घेरा बबंदी कर एक मोटर सायकल समेत पकड़ा गया पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अभिषेक कृशवाहा पिता सुग्रीव प्रसाद उम्र 21 साल, अमहर पटना और अनुराग भगत पिता लक्ष्मण भगत उम्र 24 साल पटना बताया तथा ये दोनो व उसका साथी राजेश कुर्रे अनिल कुर्रे, मुवनेश्वर कुरें पांचों मिलकर सूरजपुर क्षेत्र से उक्त मोटर सायकल को चोरी कर बेचने आना बताये। दोनो संदेहियों को हिरासत में लेकर राकेश कुर्रे और अनिल कुर्रे नुवनेश्वर को उनके निवास से हिरासत में लिये। सभी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अबिकापुर, सूरजपुर कोरबी देवनगर श्रीनगर, बैकुण्ठपुर कुडेली से कई मोटर सायकल चोरी करना बताये, इनकी निशानदेही पर कुल 13 मोटर सायकल बरामद किया गया। जिनमे से 07 नग मोटर सायकल बेच दिये थे तथा 06 नग मोटर सायकल इनके कब्जे में था। चोरी का मोटर सायकल खरीदने वालो के कब्जे से मोटर सायकल बरामद कर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. के. एस पैकरा, आरक्षक इलियास कुजूर, रामायण सिंह, मानु प्रताप, विमल जायसवाल, दिनेश उईके, प्रदीप, श्याम, कन्हैया लाल राजवाडे, नारायण नायक की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बाइक चोरी के पकड़े गए आरोपी
अनिल रवि उर्फ पड़ा बा0 पन्ना लाल उम्र 19 साल साकिन मदनेश्वरपुर खुदमपारा, भुवनेश्वर रवि उर्फ मोनू आ0 लखना राम उम्र 19 साल साकिन मदनेश्वरपुर खुटनपास, राजेश कुर्र आठ ओमप्रकाश उम्र 19 साल सा0 अमहर थाना पटना, अनुराग भगत आ. लक्ष्मण भगत उम्र 24 साल सा0 पटना, अभिषेक कुशवाहा आ0 सुग्रीव प्रसाद उम्र 21 साल सा0 अमहर पटना।
चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी
राकेश सूर्यवंशी आठ रामनारायण उम्र 29 साल सा0 बईरडाड बचरा पोडी, मुनेश्वर कुर्रे आ0 बोधन कुर्रे उम्र 48 साल सा. छुरी थाना खडगंवा, भैया लाल आ. मंगल साथ उम्र 40 साल सा00 हनुमानगढ़ थाना रामानुजगंज, वंशीलाल आ0 अहिबरन कुर्रे उम्र 30 साल सा0 तनेरा थाना पसान, अशोक कुमार उम्र बबला आ0 हरि लाल उम्र 40 साल सा0 बईरडाडा बचरापोडी, रघुनाथ कुर्रे आ0 बिहारी लाल उम्र 40 साल सा0 बईरडाड थाना खडगवा बरामद 13 बाइक
बरामद किए गए 13 बाइकों में सबसे ज्यादा हीरो कंपनी के एचएफ डीलक्स की बाइक चोरी की हुई थी, 13 चोरी हुई बाइकों में 7 एचएफ डीलक्स की बाइक, एक हौंडा कि साइन, एक बजाज की सिटी हंड्रेड, एक हीरो का स्प्लेंडर, एक रॉयल एनफील्ड की बुलेट व एक सुजकी कंपनी की बाइक चोरों द्वारा चोरी की गई थी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply