अम्बिकापुर 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 2 अक्टूबर को गांधी स्टेडियम ग्राउंड में 16 वर्ष बालक ड्यूस बॉल क्रिकेट का चयन ट्रायल लिया गया। जिसमें लगभग 30 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाडिय़ों में सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर के खिलाड़ी शामिल हैं। इस चयन ट्रायल से जो व खिलाड़ी वंचित रह गये हैं और जिनका जन्म 1 सितम्बर 2007 का है। वह अभी भी अपना ट्रायल कैम्प के दौरान दे सकते हैं। इन चयनित खिलाडिय़ों का अभ्यास मैच कराया जाएगा। इसके बाद ही खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम 16 सदस्य टीम का चयन किया जाएगा। जो की अक्टूबर एवं नवम्बर माह में होने वाले सीएससीएस के तत्वाधान में खेले जाने वाले अंतर जिला मैच में हिस्सा लेगे। चयन ट्रायल में सरगुजा जिला संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह, सचिव विनीत विशाल जायसवाल, शैलेश सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, कमल निकुंज, शौभिक दास गुप्ता, मुजाहिद खान एव आयुष सिंह का विशेष दिशा निर्देश एव योगदान रहा। चयनित खिलाडिय़ों में युवराज नेताम, युगवीर सिंह, वेदान्त जायसवाल, नावेद गुप्ता, गौरव अग्रवाल, नमन सिंह, अजय यादव, स्पार्ष सिंह, अक्षत सिंह, आदर्श पांडेय, आयुष वर्मा, गोपाल अग्रवाल, आर्यन सिंह, साजिद अंसारी, रोहित यादव, सझम राज, सूर्य विजय सिंह, ओम्कारेश्वर सिंह, अमन सिंह, ऋषिकांत गर्ग, सिद्धार्थ सिंह, दीपक भारती, सूर्य गौरव, भविष्य धुर्वे, वैभव सिंह, प्रतीक त्रिपाठी
