अम्बिकापुर@डांस प्रतियोगिता के लिए 7 ग्रूप ने बनाई फाइनल में अपनी जगह

Share

अम्बिकापुर 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। शहर में दुर्गा पूजा की धूम है। जगह-जगह नवरात्र के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत दर्रीपारा में अनोखी सोच संस्था द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को गु्रप डांस का सेमी फाइनल राउंड का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में शहर के अलावा कोरबा, रायगढ़, बैकुंठपुर,मनेंद्रगढ़ एवं चर्चा से आए कलाकारों ने भी भाग लिया। प्रतिभागियों ने बेहतर प्रस्तुति दी। सेमी फाइनल राउंड में कुल 20 ग्रुप का चयन हुआ था। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 7 गु्रप को फाइनल के लिए चयन किया गया है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में चिन्नी बाबरा, जया मिंज, परमानंद तिवारी एवं विवेक मिश्रा रहे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले व समाजसेवियों के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों को शॉल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्य्रम में संस्था अध्यक्ष प्रकाश साहु ने कहा कि बुजुर्ग समाज के पथप्रदर्शक हैं। बुजुर्गों का सम्मान करना सभी का दायित्व है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में आए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.रमनेश मूर्ति एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह मौजूद रहे। संस्था द्वारा इन्हें भी स्वागत व सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply