चालक बनकर वर्तमान विधायक ने पूर्व विधायक को कराई सैर
बैकुण्ठपुर 02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। राजनीति में परस्पर विरोधी दो नेताओं को जब एक साथ देखा जाए तो जरूर बातें होतीं हैं वह भी जब बात वर्तमान और पूर्व विधायक वह भी दो विपरीत दलों से जुड़े विधायकों को एकसाथ देखा जाए तो चर्चा लाजमी भी है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मनेंद्रगढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक को एकसाथ एक गाड़ी में घूमते देखे जाने पर और वह भी जब वर्तमान विधायक खुद गाड़ी चला रहे हैं और साथ मे बैठे है पूर्व विधायक।
बता दें कि यह अवसर जैसा कि बताया जा रहा कि पूर्व विधायक भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिवस का था और इस अवसर पर कांग्रेस से वर्तमान विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल उन्हें लेकर खुद गाड़ी चलाते हुए घूमते नजर आए। सार्वजनिक जीवन मे परस्पर विरोधी दलों से जुड़े दोनों को एकसाथ घूमते देख लोगों के बीच चर्चाओं का दौर जारी रहा और लोगों ने इस तस्वीर के साथ अपने अपने विचार रखने का सिलसिला जारी रखा। कुछ लोगों ने दोनों को साथ देख यह कहा कि दोनों आगामी चुनाव में फिर परस्पर प्रतिद्वंद्वी बनकर चुनावी मैदान में होंगे वहीं कुछ ने यह कहा कि दोनों ही आगामी चुनाव में प्रत्यासी नहीं होंगे और इसलिए ही यह जोड़ी अब एकसाथ घूमते नजर आ रहे हैं। फोटो सोशल मिडिया में वायरल हो चुकी है फोटो कब और कहा की है इस की पुष्टि घटती-घटना नहीं करता।
