कोरबा@अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कोरबा पुलिस द्वारा किया गया वृद्धजनों का सम्मान

Share

कोरबा ,02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी थाना एवं चौकी क्षेत्र में निवासरत वृद्धजनों का सम्मान कर उनके समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर यथासंभव मदद करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से मिले निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा वृद्धजनों को आमंत्रित कर शाल श्रीफल एवं गुलाब भेंट कर सम्मान किया गया । वृद्धजनों का हालचाल पूछकर उनकी सामाजिक, पारिवारिक एवं आर्थिक परेशानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर हर प्रकार की मदद हेतु आश्वासन दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृद्धजनों ने पुलिस द्वारा किए गए सम्मान की सराहना करते हुए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply