खड़गवां,@पीडीएस चावल की हो रही है खुलेआम खरीद-फ रोख्त

Share


-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां,02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जिले और नगर में पीडीएस चावल जो गरीब व्यक्ति को खाने के लिए दिया जाता है खड़गवां विकास खंड मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामों में प्रशासन के नाक के नीचे चावल की खरीद- फरोख्त खुलेआम घर घर जा कर की जा रही है और वाहनों में भरकर दिन दहाड़े परिवहन किया जा रहा है ऐसा नहीं कि खाद्य विभाग को इस बात कि जानकारी नहीं है जानकारी के बाद भी अगर खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुह में ताला जड़ा है कयोंकि इनके परिश्रम का हक इन्हें प्राप्त हो जाता है तो इनका आख मूंद कर रखना तो लाजिमी है।
शिकायत होने पर नाम मात्र का इन व्यापारीयो पर खाद्य विभाग द्वारा खानापूर्ति के लिए जांच कर छोटी मोटी कार्यवाही कर ईतीश्री कर लिया जाता है और खाद्य विभाग की कार्यवाही के बाद ये पीडीएस चावल खरीदने वाले व्यापारी पुनः खुलेआम और भी धडल्ले से अपने काम में लग जाते जिसे आप समझ सकते हैं कि जिले एवं विकास खंड स्तर पर अफसरशाही कितना हावी है
खाद्य विभाग के कार्यवाही के बाद भी ये व्यापारी गरीबों से औने-पौने दाम में चावल कैसे खरीद लेते हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
इन दिनों खड़गवां विकास खंड के प्रत्येक हाट बाजार एवं गली मोहल्ले में खुलेआम पीडीएस चावल की बिक्री खरीदी चालू है पर खाद्य विभाग के अधिकारी इस पर अनभिज्ञ बने हुए है।
जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासन के द्रारा गरीबों को पीडीएस के तहत वितरण करने वाले चावल की खरीदी एवं ब्बिक्री करते पाए जाने पर कडी कार्यवाही किए जाने के आदेश एवं निर्देश जारी किए हैं।
क्षेत्र के प्रत्येक हाट बाजार में खुलेआम गरीबों को वितरण किए जाने वाला पीडीएस का चावल खरीदा जा रहा है और धड़ल्ले से दिन दहाड़े परिवहन कर मिलो में बेचा जा रहा है खाद्य विभाग मूक दर्शक बना हुआ है आखिर खाद्य विभाग के अधिकारी कारवाई करने से क्यों कतरा रहे हैं कहीं सेटिंग के तहत तो कार्य नहीं किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply