कुसमी @कुसमी की बेटी ने बढ़ढ़ाया जिले का मान ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो आई सामने

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी 02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी के ठेकेदार अरविंद तिवारी की बेटी निकिता तिवारी ने कुसमी शहर के साथ जिले व राज्य का मान बढ़ाया हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान मैट्रो ट्रेन के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल हुई निकिता तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में तस्वीरे भी खिंचवाई ,आखिर कैसे बलरामपुर जिले के छोटे से शहर कुसमी की बेटी ने यह उपलब्धि पाई यह जानने के लिये हमने निकिता तिवारी के पिता अरविंद तिवारी जी से मुलाकात कर उनसे चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही प्रतिभावान है पाँचवी कक्षा में अच्छा अंक लाई इसके बाद नवोदय विद्यालय में भी चयन हो चुका था लेकिन अपनी माँ अंजना तिवारी के बगैर बचपन मे वो नही रह सकती थी फिर से वह कुसमी के सरस्वती शिशु मंदिर में आकर पढ़ने लगी और फिर दसवीं में भी अच्छा अंक हासिल की फिर बाहर जाने का फैसला किया और दुर्ग रायपुर में जाकर 11 वी पढ़ाई शुरू की लेकिन वहाँ पर उनका मन नही लगने लगा पिता ने काफी पैसा खर्च कर स्कूल में एडमिशन कराई थी लेकिन निकिता का मन नही किया तो वह वापस अम्बिकापुर आ गई और फिर सरस्वती शिशु मंदिर में नाम लिखाया जहाँ 12 वी बोर्ड परीक्षा में मैथ विषय में अच्छा अंक हासिल की फिर राजस्थान कोटा में कोचिंग की और रायपुर में एनआईटी इंजीनियरिंग का कोर्स की जहाँ पर अच्छा अंक हासिल की फिर 2019 में इसरो अहमदाबाद गुजरात मे वैज्ञानिक के रूप देश की सेवा देने में लगी हुई है,अरविंद तिवारी जी ने यह भी बताया कि उनकी बेटी ने कृषि क्षेत्र में मिट्टी परीक्षण की मशीन भी बनाई है जिसके लिये भारत सरकार के मंत्री स्मृति रानी,गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सम्मानित भी किया और उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने भी उन्हें समानित किया था,भारत की और दुबई भी जा चुकी है,और अभी हालहि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात दौरे के दौरान मैट्रो रेल के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुँचे थे ,तब निकिता तिवारी को भी कार्यक्रम में बुलाया गया था इसी दौरान निकिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरे भी खिंचवाई ,निकिता तिवारी को शून्य से शिखर तक पहुचाने के लिये अरविंद तिवारी ने काफी संघर्ष किया और पैसा भी खुब खर्च किया पढ़ाई कार्य मे और निकिता ने भी मन लगा कर पढ़ाई की और आज वैज्ञानिक के रूप देश को सेवा दे रही है , अपने बिटिया की मेहनत से अरविन्द तिवारी पत्नी अंजना तिवारी पुत्र प्रतीक तिवारी के साथ साथ रिस्तेदार भी काफी खुश है वही जब अरविंद तिवारी ने सोशल मीडिया के जरिये कुसमी के लोगो को यह जानकारी दी तो कुसमी के लोगो ने भी अरविंद तिवारी को बधाई दी।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply