सूरजपुर@आदिवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म

Share

सूरजपुर 02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।नगर के एक आदिवासी किशोरी के साथ 8 लड़को द्वारा सामुहिक बलात्कार किये जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर महंगवा के 5 लड़कों को हिरासत में लिया है जबकि तीन की तलाश की जा रही है।घटना से नगर में रोष का माहौल है। पहली बार 19 दिसम्बर 21 को दो मुस्लिम लड़को ने घटना को अंजाम दिया और उसके बाद उसका वीडियो बना कर कई बार हवस का शिकार बनाया जाता रहा है। अब मामला तब सामने आया है जब पीçड़ता गर्भवती हो गई है। बताया गया है जुलाई अगस्त 21 में महंगवा के मतलुक रज़ा व मासुख रजा नाम के दो लड़के कालेज रोड में पुट्ठी का काम कर रहे थे इसी दौरान 17 वर्षीय किशोरी से उनका परिचय हुआ और मोबाइल से बातचीत होने लगा। इस बीच पहली बार 19 दिसंबर 2021 को मुझे मासूख मिलने के लिये बुलाया मैं गई मासूख मुझे अपने साथ बाईपास रोड में पुराना पेट्रोल पंप के पास ले गया जहां पहले से उसके साथी मोन्टी, सैफ, और मतलुक वहां पर मौजूद थे, पेट्रोल पम्प खुले आफिस में ले जाकर तीनो ने शारीरिक संबंध बनाया।इसी बीच आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो बना लिया और पीçड़ता के अनुसार जनवरी 2022 में जयन्त फोन करके बोला कि मेरे से मिलो नही तो तुम्हारा विडियो वायरल कर दूंगा कहने पर मैं डरकर मिलने गई तो शिवपार्क में जयन्त ने साथ जबरन बलात्कार किया। 01 फरवरी 2022 को मतलुक फोन करके बर्थ डे पार्टी में बुलाया तब मैं उससे मिलने के लिये गई तो छोटू सिंह के रूम में ले जाकर मासूख, सैफ, मोन्टी, और छोटू उर्फ असरफ भी जबरन बलात्कार किये। मै घर जा रही थी तो उसी समय दो लडके विनीत और महेंन्द्र आये और छोटू के रूम में ले जाकर मेरे साथ जबरन बलात्कार किये। इस बीच अपनी आपबीती पीçड़ता ने अपनी बड़ी बहन को बताई तो उसकी बहन ने जब उन्हें चमकाया तो उन लोगो ने धमकी आदि देकर मुहं बंद करा दिया और मोबाइल से भी ब्लाक कर दिया। लेकिन अब मामला तब सामने आया है जब पीçड़ता 8 माह की गर्भवती हो गई और जब उसकी बड़ी बहन ने पेट फुला देखा और फिर थाने में आकर आपबीती बताई जिस आजाक थाने में आरोपियों के विरुद्ध धारा 376 (2 एन) 376 2 जी 506 व एक्ट्रोसिटी का जुर्म दर्ज कर पांच लड़को को हिरासत में लिया है जबकि तीन की तलाश की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply