जगराता कार्यक्रम में देवी गीत पर सवार हुईं देवी माता,विधायक पर पहले भी सवार हुईं हैं देवी माता।
जगराता कार्यक्रम में देवी गीत पर सवार हुईं देवी माता।
बैकुण्ठपुर 02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों पर देवी माता सवार हुईं और विधायक बड़ी देर तक झुपते रहे और फिर किसी तरह देवी माता को मनाया और विधायक भी शांत हुए। मामला विधायक के एक जगराता कार्यक्रम में सम्मिलित होने के दौरान सामने आया है और इस दौरान देवी गीतों का जगराता कार्यक्रम चल रहा था।
बता दें कि विधायक गुलाब कमरों बड़े धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति हैं और हिन्दू देवी देवताओं पर उनकी अपार आस्था है। प्रातः बिना पूजा पाठ किये विधायक अपने दिन की शुरुआत नहीं करते हैं और साथ ही वह जप भी करते हैं। विधायक को जानने वाले बताते हैं कि उनका जीवन भी अत्यंत सात्विक है और वह शाकाहारी भी हैं। विधायक पर देवी सवार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है विधायक कई बार देवी गीतों पर देवी शक्तियों के अधीन देखे जाते हैं और उन्हें झुपते हुए देखा जाता है। आस्था और विश्वास का उनका ईश्वरीय प्रेम जगजाहिर है और शायद इसीलिए उनपर माता की सवारी आती है और वह ईश्वरीय शक्तियों के अधीन हो जाते हैं। विधायक इसबार देवी गीत पर जन उनपर माता की सवारी आई जमकर झुपते नजर आए और बड़ी देर बाद उन्हें शांत कराया गया और फिर वह कार्यक्रम से प्रस्थान किये।