अम्बिकापुर@अश्लील वीडियो दिखाकर व्यवसाई से ब्लैकमेल 2 लाख 38 हजार की ठगी

Share

अम्बिकापुर,02 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। वॉट्सएप पर अश्लील वीडियो दिखाकर शहर के एक व्यापारी से 2 लाख 38 हजार रुपए ब्लैकमेल कर ऑनलाइन ठगी किया गया है। वहीं दूसरे मामले में फेसबुक 90 हजार रुपए की ठगी की गई है। दोनों पीढç¸यों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार सतीश त्रिपाठी संगम चैक का निवासी है। व्यवसाय का काम करता है। कुछ दिन पूर्व अज्ञात द्वारा सतीश के मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल कर अश्लील वीडियो दिखाया। इसके बाद अलग अलग नबर से फोन आना शुरू हो गया। अपने आप को क्राइम ब्रांच बता कर सतीश से रुपए की मांग की गई। छुटकारा पाने के लिए वह 12 अलग अलग मोबाइल नंबर पर कुल 2 लाख 38 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया है। सतीश मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है वहीं जिला योजना सांख्यिकी विभाग में कार्यरत लव कुमार त्रिपाठी से 90 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है। लव कुमार त्रिपाठी का रमन नमक व्यक्ति दोस्त है। कुछ दिन पूर्व रमन के फेसबुक से पत्नी की तबीयत खराब बता कर 10 हजार रुपए का सहयोग मांगा गया था। मैसेज देख कर लव दिए गए नंबर पर दो बार में 10 हजार रुपए डाला। कुछ दिन बाद पता चला की यह मैसेज फेक है। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति का फोन लव के मोबाइल पर आया और कहा की आपका पैसा रिफंड आ जायेगा। जैसा प्रोसेस बता रहा हूं वसा करो। प्रोसेस करता गया और खाते से 80 हजार रुपए और काट गया। लव ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply