गरबा का होगा भव्य आयोजन
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,02 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)।माता बनभौरी मंदिर अम्बिकापुर के प्रांगण में नवरात्रि के अष्टमी व नवमी को वृहद रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे माता भक्त भजनों में अपनी भक्ति के साथ गरबा करेंगे।आपको बता दें कि माता बनभौरी का मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कुछ दिन पूर्व ही हुई है जिसमे भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।माता बनभौरी मंदिर में प्रति दिन माता का मंगल पाठ भी किया जाता है व प्रत्येक दिन दोपहर में भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। अष्टमी के दिन शाम को भी भंडारा का आयोजन किया जाएगा। माता बनभौरी मंदिर के प्रांगण में 3 व 4 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से गरबा होगा। जिसमें ज्यादा ज्यादा भक्त पहुंचकर पुण्य के भागी बने
