अम्बिकापुर@धर्म जागरण समन्वय की मातृशक्ति ने निकाली 151 मीटर की चूनरी यात्रा।

Share

अंबिकापुर@02 अक्टूबर 2022(घटती – घटना):-आपको बता दें आज धर्म जागरण समन्वय अम्बिकापुर के द्वारा माँ महामाया मंदिर में मातृशक्ति चुनरी यात्रा कर पहुंची और माँ महामाया को चुनरी भेंट की। चुनरी यात्रा में 151 मीटर चुनरी को लेकर सभी मातृशक्ति माता के जयकारा लगाते हुए और भजन गाते हुए पहुंचे। पूरे नगर में धार्मिक वातावरण को बनाए रखते हुए मातृ शक्तियों का नगर में स्वागत किया गया। ज्ञात हो चुनरी यात्रा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर देवीगंज रोड से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए मां महामाया मंदिर में पहुची और मातृशक्ति ने पूजा अर्चना कर माता को चुनरी भेंट की। जिसमे धर्म जागरण समन्वय के सभी कार्यकर्ता और पूरा समाज सम्मलित हुआ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply