बैकुण्ठपुर 01 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। दुर्गा पूजा के अवसर पर पटना के बाजार पारा में श्रीश्री 109 श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कब्बड़ी प्रतियोगिता में दो दिनों में 42 टीमों के खिलाçड़यों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए खेल प्रेमियों का मनोरंजन कराया। बता दें कि आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ संसदिय सचिव छ0ग0 शासन अम्बिका सिंह देव के द्वारा फीता काटर कर करते हुए कब्बड़ी खिलाड़ियों से परिचय लिया गया, शारदिय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजन समिति बाजार पारा द्वारा आयोजित कब्बड़ी प्रतियोगिता के चौथे दिन की प्रतियोगिता जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी, पूर्व सरपंच राकेश प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश सचिव विनोद शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में खेला गया, अतिथियों का स्वागत सम्मान समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, दिपक खत्री, अमन देवांगन, रंजीत चाफेकर, राजा सोनी, जगत रजक द्वारा किया गया उसके बाद खेल प्रारंभ किया गया। उसके बाद स्थानिय एवं दूरस्थ स्थानों से पहुंचने वाले कब्बड़ी खिलाड़ीयों के द्वारा अपने अपने टीम को जीत दिलाने के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे देखने के लिए कब्बड़ी पीच के चारों ओर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ लग रही है। जैसे जेसे प्रतियोगिता में टीमों की संख्या कम हो रही है वैसे वैसे दर्शकों की संख्या बढ़ते जा रही है और खेल का आनंद भी अधिक आ रहा है।
आयोजक समिति के दिपक खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 42 कब्बड़ी टीमों का पंजीयन हुआ है जिसमें से 30 टीमों के बीच मैच हो चुका है, कल तक शेष बचे 12 टीमों के बीच भी मैच हो जायेगा उसके बाद विजेता टीमों को दूसरे राउन्ड़ में मैच खेलने का अवसर मिलेगा। मैच रेफरी के रूप में आयोजित प्रतियोगिता को सफल बनाने में रियाज खान, इमत्याज खान, वहीद खान, बाबा सिंह, महानंद सिंह, अमन देवांगन, उदय सिंह, इस्माईल खान, चांद खान, मोहसिन, जावेद खान, देवेन्द्र सोनी,रिंकू सोनी, राजलाल, अजय कुमार के साथ साथ समिति के अन्य पदाधिकारियों का सराहनिय योगदान मिल रहा है। दिपक खत्री ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता का फाईनल मैच जीतने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रूपए, कप व अन्डरसेट, उपविजेता टीम को 11 हजार रूपए, कप व अन्डर सेट, तृतीय पुरस्कार के रूप में 5100 रूपए व कप, बेस्ट रिडर को 1100 रूपए, बेस्ट कैचर को 1100 रूपए देकर सम्मानित किया जायेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …