मृतका के पिता पर ही प्रताड़ना का आरोप,एसपी को ज्ञापन
सूरजपुर, 01अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।भवराही मदरसा के छात्रा की मौत के मामले में प्रबंधन ने एसपी को एक ज्ञापन देकर मामले में गिरफ्तार शिक्षको को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रबंधन ने मृतका पर भी गम्भीर आरोप लगाए है। ख्याल रहे भैयाथान ब्लॉक के ग्राम भवराही के मदरसे में मजहबी तालीम हासिल करने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने हास्टल के कमरे में फांसी लगा लेने के मामले में मृतका के पिता ने मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाया है।मृतका के पिता के अनुसार दो दिन पहले बच्ची ने फोन पर प्रताड़ना की बात बताई थी।इस बिना पर पुलिस ने धारा 306 व 34 का जुर्म दर्ज कर मदरसे के दो शिक्षको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस कार्रवाई के बाद जामिया गुलशने फातिमा मदरसा के संस्थापक सूफी अब्दुल रहमान ने एसपी को दिए एक लिखित आवेदन में कहा है कि गिरफ्तार दोनों शिक्षक निर्दोष है।उनकी कोई गलती नही है पुलिस दबाव में इस तरह की कार्रवाई की है।उन्होंने मृतका के पिता यहां तक मृतका पर भी गम्भीर आरोप लगाए है।उन्होंने पत्र में कहा है कि लड़की मदरसा में नही पढ़ना चाहती थी और पिता को बार बार यहां से ले जाने को कह रही थी पर वे ले जाना नही चाहते थे।उन्होंने तो पिता के प्रताड़ना से ही मौत को गले लगाने का उल्टा आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है साथ ही आरोपी बनाए गए मो शरीफ व मो ताहिर को छोड़ने की मांग की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …