नई दिल्ली@जियो दिसबर 2023 तक पूरे भारत मे 5 जी टेलीफोनी सेवाए शुरू करेगी : मुकेश अबानी

Share


नई दिल्ली ,01 अक्टूबर 2022। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली मे प्रगति मैदान मे भारतीय मोबाइल सम्मेलन के चार दिनो के कार्यक्रमो का उद्धाटन किया और देश मे 5जी मोबाइल सेवाओ का शुभारभ किया। आईएमसी का यह छठा सस्करण है इसका विषय है नया डिजीटल ससार। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 5जी दूरसचार नेटवर्क से मोबाइल डाटा का प्रवाह कई गुना तेज होगा और लोगो को विश्वस्तरीय विश्वसनीय सचार सुविधाए मिलेगी। 5जी प्रौद्योगिकी से ऊर्जा दक्षता और स्पेक्ट्रम तथा नेटवर्क का उपयोग बेहतर होगा। वही इस दौरान रिलायस इडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अबानी ने कहा कि हमने जो दिखाया है उस पर बहुत गर्व है। सीओएआई और डीओटी के लिए, मै कह सकता हू कि हम नेतृत्व लेने के लिए तैयार है और भारतीय मोबाइल काग्रेस को अब एशियन मोबाइल काग्रेस और ग्लोबल मोबाइल काग्रेस बनना चाहिए।
इसके साथ ही अरबपति मुकेश अबानी ने कहा कि जियो दिसबर 2023 तक पूरे भारत मे 5जी टेलीफोनी सेवाए शुरू करेगी।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply