अम्बिकापुर@बैठक में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस भूपेश सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार घोषित किया गया

Share

अम्बिकापुर. ,01 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश का बैठक में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस भूपेश सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार घोषित किया गया। दिनांक 30 सितंबर को रायपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में छत्तीसगढ़ भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का आवश्यक बैठक किया गया, जिसमें 19 सितंबर को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की तरफ से आदिवासी समाज के बारे में ठीक प्रकार से तर्कसंगत साक्ष्य नहीं पेश करने के कारण छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज को 12त्न संवैधानिक एवं सरकारी लाभ सुविधा से वंचित किया गया जिसका पूरी तरह जिम्मेदार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार है। जनजाति मोर्चा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आदिवासी बहुल संभागों में संभाग मुख्यालय में आगामी 8 अक्टूबर को चक्का जाम करके जनजाति समाज को एकजुट करने का आह्वान किया गया है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल पर दबाव बनाते हुए हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए जमीनी स्तर पर गांव गांव में इस विषय को पहुंचाने की दृष्टि से सभी समाज को एकजुट करने का निर्णय लिया गया है, चक्का जाम मे जनजाति समाज के सभी जनप्रतिनिधि सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य जनपद के अध्यक्ष विधायक सांसद वर्तमान पूर्व सभी राजनीतिक दल के जनजाति नेताओं को समाज के हित में एकजुट होने का आह्वान किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी राम लखन सिंह पैकरा अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरगुजा संभाग के प्रभारी ने देते हुए बताया कि 8 तारीख को चक्का जाम को सफल बनाने की दृष्टि से पूरे संभाग स्तरीय बैठक 6 तारीख को अंबिकापुर में किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply