बिलासपुर@एमएटीएस और आईएसबीएम विश्वविद्यालय को जवाब पेश करने हाईकोर्ट ने दी अतिम मोहलत

Share


विधायक और जेल मे बद कैदी के नाम जारी की गई थी डिग्रिया
बिलासपुर, 30 सितम्बर 2022।
हाईकोर्ट ने फर्जी डिग्री बाटने के मामले मे घिरे राज्य के बड़े विश्वविद्यालय एमएटीएस और आईएसबीएम को जवाब पेश करने के लिए 2 नवबर तक अतिम मोहलत दी है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद भी उच्च शिक्षा विभाग द्बारा कार्रवाई नही किए जाने पर याचिकाकर्ताओ ने हाईकोर्ट मे दोनो यूनिवर्सिटीज के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओ ने दोनो विश्वविद्यालयो के खिलाफ की गई जाच की रिपोर्ट भी हाईकोर्ट मे पेश की है। रायपुर निवासी सजय अग्रवाल व एक अन्य ने एमएटीएस और आईएसबीएम यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्रिया बाटने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट मे जनहित याचिका लगाई है। फर्जी डिग्री बाटने का मामला: एमएटीएस और आईएसबीएम विश्वविद्यालय को जवाब पेश करने हाईकोर्ट ने दी अतिम मोहलत विधायक और जेल मे बद कैदी के नाम जारी की गई थी डिग्रिया इसमे बताया गया है कि दोनो यूनिवर्सिटी अपने स्थापना काल से फर्जी डिग्रिया बाटते आ रही है। याचिका मे उच्च शिक्षा विभाग द्बारा की गई जाच की रिपोर्ट सलग्न की गई है, जिसके अनुसार याचिकाकर्ता सजय अगवाल ने 7 जून 2021 को उच्च शिक्षा विभाग को दोनो यूनिवर्सिटीज के खिलाफ शिकायत सौपी थी। इस पर आईएएस की अध्यक्षता मे कमेटी गठित कर शिकायत की जाच की गई थी, जिसमे सारे आरोप सही पाए गए। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हाईकोर्ट मे हुई।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply