कोरबा, 30 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिला कोरबा में पदस्थ आरक्षकों को प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत कर फीता लगाकर पदोन्नति एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । पुलिस मुख्यालय रायपुर से जारी आदेश के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतनलाल डांगी द्वारा रेंज में पदोन्नति प्रक्रिया आयोजित की जाकर माह-जून 2022 में आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति हेतु योग्य आरक्षकों का योग्यता सूची जारी किया गया था । पदोन्नति हेतु योग्य पुलिसकर्मियों को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालयों में पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण कराया गया पुलिसकर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने उपरांत पदोन्नति की समस्त अर्हताएं पूर्ण करने पर कोरबा जिले से कुल 42 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर
पदोन्नति प्रदान किया गया । इसके पश्चात संतोष सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षक को का मीटिंग लेकर सभी पुलिसकर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ,रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा , एसआरसी बंधन सिंह सहित कार्यालय में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।
