कोरबा@पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने हमर बेटी, हमर मान कार्यक्रम का किया आयोजन

Share

कोरबा, 30 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सरकार का क्रांतिकारी अभियान हमर बेटी हमर मान का व्यापक प्रचार प्रसार कर बालिकाओं एवं छात्राओं को निर्भय एवं सशक्त बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर कोतवाल रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा पुराना बस स्टैंड कोरबा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को बेटियों के कानूनी अधिकार, गुड टच बैड टच,छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, डायल -112, महिलाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप एवं अन्य कानूनी प्रावधान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्राएं सहित शिक्षक एवं विद्यालय के प्रधान पाठक ओमकार शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं एवं शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस अधीक्षक कोरबा के इस अभिनव पहल की सराहना कि। स्कूल के प्रधान पाठक ने आभार प्रदर्शन में पुलिस की इस पहल को बेहद सार्थक बताते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाने का अनुरोध किया है ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply