ट्रेन से कटकर 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Share

जाजगीर चापा, 30 सितम्बर 2022। ट्रेन से कटकर 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के घटो बाद शव के ऊपर से ट्रेने गुजरती रही, लेकिन शव पर किसी की नजरे नही पड़ी. दरअसल, मृतक प्रशात गुप्ता जाजगीर के वार्ड नबर 18 के रमन नगर का रहने वाला है. घर से सुबह फूल लेने के लिए निकला था. जहा पटरी पर ट्रेन से कट गया. ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर जाजगीर पुलिस पहुची. मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जाजगीर के खोखसा फाटक के पास हादसा हुआ है. बता दे कि हादसे मे सिर अलग और धड़ अलग हो गए है. रेलवे ट्रैक पर जो हिस्सो मे बटे दिख रहे है. वही इस हादसे के बाद परिवार मे मातम पसर गया है. परिवार के लोगो का रो-रोकर बुराहाल है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply