नई दिल्ली@खड़गे के समर्थन मे उतरे काग्रेस के 30 नेता!

Share


इनमे बागी गुट जी 23 के दिग्गज भी, अगल-थलग पड़े थरूर!
नई दिल्ली, 30 सितम्बर 2022।
आज काग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामाकन का अतिम दिन है। दोपहर तीन बजे तक नामाकन दाखिल किए गए. हालाँकि इससे पहले चुनावी तस्वीर लगभग साफ हो गई।
मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने काग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा. इन दोनो नेताओ के अलावा झारखड के काग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने भी नामाकन दाखिल किया. इससे पहले दिग्विजय सिह ने ऐलान कर दिया कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव नही लड़ेगे।
दिग्विजय सिह ने ये ऐलान अध्यक्ष पद की रेस मे मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने के बाद किया. अब काग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव मे मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे, काग्रेस सासद शशि थरूर और केएन त्रिपाठी के बीच रह गया है. नामाकन वापसी की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. इधर, काग्रेस के कुल 30 नेताओ ने काग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply