अहमदाबाद, 30 सितम्बर 2022। वैसे तो प्रधानमत्री का काफिला जब चलता है तो बड़े से बड़े वीआईपी को रुकना पड़ता है, ऐसा प्रधानमत्री की सुरक्षा की वजह से किया जाता है लेकिन एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर लोगो ने पीएम की तारीफ करनी शुरु कर दी। अहमदाबाद मे अपने एक कार्यक्रम मे जाने के दौरान एक एम्बुलेस आ गई जिसे रास्ता देने खुद पीएम का काफिला रुक गया।
बता दे प्रधानमत्री नरेद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज प्रधानमत्री नई वदे भारत ट्रेन को हरी झडी दिखाने के लिए अहमदाबाद से गाधीनगर जा रहे थे। उसी दौरान हाईवे पर एबुलेस देखकर पीएम का काफिला रोका गया।
प्रधानमत्री ने गाधीनगर से कालूपुर तक नई ट्रेन मे सफर भी किया। ट्रेन मे उनके साथ रेलवे कर्मचारी, महिला उद्यमी और कई युवा भी मौजूद रहे।
