कोलकाता@शिक्षक भर्ती घोटाले मे सीबीआई ने अदालत मे जमा की पहली चार्जशीट

Share


पार्थ चटर्जी समेत 16 के नाम शामिल
कोलकाता, 30 सितम्बर 2022। शिक्षक भर्ती घोटाले मे ईडी के बाद अब सीबीआइ ने भी शुक्रवार को अपनी पहली चार्जशीट अलीपुर स्थित सीबीआइ अदालत मे जमा कर दी। चार्जशीट मे बगाल के पूर्व शिक्षा मत्री पार्थ चटर्जी समेत 16 लोगो के नाम है। अन्य अन्य मे पश्चिम बगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गागुली, स्कूल सेवा आयोग की सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य शाति प्रसाद सिन्हा व अशोक साहा के नाम उल्लेखनीय है। चार्जशीट मे दो मध्यस्थो के भी नाम है। सीबीआइ ने घोटाले की जाच का जिम्मा अपने हाथो मे लेने के 51 दिनो के बाद चार्जशीट जमा की है। एसएससी के ग्रुप ‘सी’ से जुड़े मामले मे चार्जशीट जमा की गई है।
सुप्रीम कोर्ट से फिर माणिक को राहत, 10 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक
दूसरी तरफ पश्चिम बगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल काग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से फिर राहत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, हालाकि अदालत ने उनसे जाच मे सीबीआइ का सहयोग करने को कहा है।
अदालत ने कहा कि जब तक माणिक भट्टाचार्य जाच मे सहयोग करेगे, तब तक सीबीआइ उन्हे गिरफ्तार नही कर सकती और न ही उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई कर सकती है। इस मामले पर अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी। मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ के अधिवक्ता से यह भी पूछा कि इस मामले की जाच कब तक चलेगी। अदालत नही चाहती कि वर्षो तक जाच चलती रहे।
एसएससी भर्ती घोटाला को लेकर सामने आ चुकी है अहम जानकारी
बता दे कि कुछ दिनो पहले सीबीआइ ने बगाल स्कूल सेवा आयोग(एसएससी) भर्ती घोटाला मे सनसनीखेज खुलासा किया था। सीबीआइ ने कलकत्ता हाई कोर्ट को फारेसिक रिपोर्ट सौपी, जिसमे कई चौकानेवाली जानकारी सामने आई। इस रिपोर्ट के अनुसार फेल हुए अभ्यर्थियो का नबर भी एसएससी सर्वर मे बदलकर उसे पास कर दिया गया था।
इस तरह से ग्रुप सी मे 3,481 और ग्रुप डी मे 2,823 अभ्यर्थियो के नबर बदले गए। इन अभ्यर्थियो मे से किसी को परीक्षा मे एक तो किसी को शून्?य नबर मिले थे। सीबीआइ ने कोर्ट को बताया कि एसएससी सर्वर रूम से तीन हार्ड डिस्क जपत कर उसकी जाच की गई है जिससे यह जानकारी सामने आई।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply