अम्बिकापुर@युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा पुतला दहन किया गया

Share

अम्बिकापुर, 30 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के दोगली नीति के खिलाफ आज भारतीय युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा पुतला दहन स्थानीय घड़ी चौक में किया गया युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सिंह एवं एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के साथ सकेडो कार्यकर्ताओं के साथ राजीव भवन से निकलकर घड़ी चौक में नारेबाजी कर पुतला दहन कर केंद्र की मोदी सरकार एवं रमन सिंह का पुतला जला कर बताया कि हसदेव अरायण छेत्र में परसा कोल ब्लॉक का आबंटन 2007 में हुआ 2011-2012में पहले चरण का उत्खनन कार्य चालू हुआ जिस वक्त राज्य में रमन सिंह की सरकार थी अगर उन्हे उस वक्त रोका होता तो शायद पेड़ो की कटाई में जो भाजपाई गढ़याली आसू बहा रहे है उन्हे उस वक्त रोकना चाहिए आबंटन के बाद तत्कालीन नेताप्रतिपक्ष अंबिकापुर विधायक टी एस बाबा के द्वारा लगातार विरोध किया गया पर रमन सिंह जी एवं उनके कार्यकर्ताओ इस ओर ध्यान नहीं दिया आज उन्हे के दिए हुए लीज पर 43 हेक्टेयर के दूसरे चरण की कटाई हो रहीं तो ये भाजपाई सारा अपना दोष राज्य सरकार एवं स्वस्थ मंत्री के ऊपर मढ कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है और स्वस्थ मंत्री जी के निज निवास को घेरने आ गए अगर उन्हे घेरना है तो दिल्ली के खनन मंत्रालय प्रधानमंत्री का निवास घेरना चाहिए की आखिर वो इस आदेश को क्यों नहीं रोका ये साफ दर्शाता है की केंद्र की भाजपा सरकार कैसे अदानी को अपने गोद में बैठा रखा है युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा की भाजपा अपने दोहरीनीति को छुपाने कैसे कैसे नाटक कर रहीं है प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की चाल चरित्र जनता जानती है और इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचने के लिए हम जनता के बीच जायेंगे उन्हे भाजपा की सचाई बताएंगे कार्यक्रम में जे पी श्रीवत्सव , दूतेंद्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, बंटी शर्मा, दुर्गेश गुप्ता,शैली सोनी,आशीष वर्मा,नीतीश चौरसिया,सतीश बारी ,विकल झा,रजनीश सिंह,सुरेंद्र गुप्ता, गौतम गुप्ता, विकी केशरी,आकाश यादव,अभिषेक सोनी,पवन साय,अंकित जायसवाल,क्षितिज,मनोज,विनोद,निखिल,मिथुन,कृष्णा यादव,सौरभ तिवारी,राजेश,मुनेश्वर, नरेश माझी, संजर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply