खड़गवां @जहां जरुरत नहीं,वहां बन रही पुलिया,पांच लाख की लागत से हो रहा निर्माण

Share

समतल भूमि पर इंजीनियर के द्रारा दिया गया ले आउट किया जा रहा है पुलिया का निर्माण कार्य


-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां 29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत खड़गवां अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडी के पतेरा पारा में मनरेगा के तहत लगभग 5 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिस स्थान पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है वह स्थल समतल है गौरतलब हैं कि जिस जगह पर पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है , उसमें बारिश में भी पानी नहीं रहता है जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग से बैरडांड पहुंच मार्ग में पुलिया का निर्माण किया जा रहा जिसकी लागत लगभग 5 लाख रुपए है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस सड़क पर पुलिया बनाई जा रही है, वह काफी पुरानी और जर्जर सड़क है। यहां बारिश के दिनों में कीचड़ हो जाता है। वहीं जिस नाले के नाम पर पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है, उस नाले मे पानी रहता ही नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया की आवश्यकता नहीं थी अगर आवश्यक था तो उतनी राशि का मुरुमीकरण करा दिया जाता तो कीचड़ से निजात मिल जाता और आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो जाता लेकिन ऐसा नहीं किया गया एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिया निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। बिना रॉड लगाकर पुलिया की पाया की ढलाई की जा रही है। । वही निर्माणाधीन स्थल पर कोई भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है, जिससे कार्य का नाम और उसकी लागत का पता किस योजना से किया जा रहा है । ग्रामीणों द्वारा भी गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच अपने रिश्तेदार को पुलिया निर्माण का ठेका दिया है। वह अपने मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के निर्माण कार्यों में सरपंच-सचिव मिलकर धांधली करते हैं। अनुपयोगी स्थलों पर निर्माण कार्यों को अंजाम देते हुए खुद मालामाल हो रहे हैं इन्हें जनता के हितों से कोई वास्ता नहीं है उक्त स्थल पर हो रहें पुलिया निर्माण कार्य की जांच कर कार्य वाही होनी चाहिए


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply