रायगढ़@नल से महुआ शराब सप्लाई करने वाला शातिर गिरफ्तार

Share


रायगढ़, 29 सितम्बर 2022। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरजन दास एव प्रबध सचालक सीएसएमसीएल ए.पी त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य मे जिला रायगढ़ मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहिया जारी है। इसी तारतम्य मे कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एव सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर महुआ शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृा खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल ने कार्रवाई की है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर मनोज जोल्हे पिता लालाराम उम्र 40 वर्ष साकिन हरिजन मोहल्ला, अजोरीपाली चौकी खरसिया के रिहायशी मकान की सघन जाच करने पर पाया गया कि ऊपर छत मे एक छिपी हुई टकी बनाई गई थी जिसमे महुआ शराब भरी जाती थी और नीचे घर मे एल्यूमीनियम के गेट के सहारे छिपा कर एक पाइप से नल लगा कर रखा गया था इस नल से ही आवश्यकतानुसार ग्राहको को महुआ शराब निकाल कर बेची जाती थी। आरोपी के सज्ञान अधिपत्य से कुल 30 लीटर महुआ मदिरा, आबकारी टीम के साथ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2)एव 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल द्वारा की गयी। इस दौरान हमराह स्टाफ आबकारी उडऩ दस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार, आबकारी आरक्षक प्रवीण जागड़े, कुलदीप ठाकुर, मनोज तिवारी, तेजराम साहू, महिला नगर सैनिक अन्नू ठाकुर, उर्सेला, सरोज एव वाहन चालक उमेश साहू उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply