सूरजपुर@छात्रा के मौत के मामले में दो मौलाना गिरफ्तार

Share

  • मदरसे की जांच में पहुंची प्रशासनिक टीम
  • मदरसे के हॉस्टल में छात्रा की फांसी पर झूलते मिला था शव,
  • परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप

सूरजपुर 29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। भैयाथान ब्लॉक के ग्राम भवराही के एक मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा के मौत के मामले में दो मौलवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।प्रथम दृष्ट्या दोनों की गलती पाई गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।इधर आज मदरसे की जांच में प्रसाशनिक अमला भी भवराही पहुचा था।जांच में प्रशासन की टीम ने भी प्रथम दृष्टया मौलवियों को ही मौत का जिम्मेदार पाया है।ज्ञात हो कि सोमवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम गोभा की एक 15 वर्षीय छात्रा जो भवराही के मदरसे में पढ़ती थी ,का शव हास्टल के कमरे में फांसी पर झूलते मिला था।जिसकी सूचना पर भवराही पहुँचे परिजनों ने मौलवियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।परिजनों के अनुसार उनकी बच्ची के साथ मारपीट की गई थी।इसे लेकर जमकर हंगामा भी हुआ था।मंगलवार को जिला मुख्यालय में छात्रा का पीएम दो डॉक्टरों की टीम ने करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया था। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने प्रारम्भिक जांच में मौलाना ताहिर व शरीफ को मौत का जिम्मेदार पाया है जिन पर धारा 306 व 34 का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।इधर आज मदरसा निरीक्षण में नायाब तहसीलदार अमृता सिंह,सुनीता भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी आदि मदरसा पहुँचे थे।जिन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट जिला अधिकारियों को सौप दी है।सूत्रों के अनुसार अधिकारियों की टीम ने भी जांच में मदरसे के मौलवियों को जिम्मेदार बताया है।आरोपी मौलाना उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के बताए गए है।
आर्दश ग्राम बसदेई के 22 वर्षीय छत्रपाल नाई ने दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अपने दुकान पर अपने गले मे फंदा लगाकर फांसी लगा ली है। दुकान से एक सोसाइड नोट भी मिला है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply