Breaking News

सूरजपुर @मदरसा छात्रा की मौत मामले में हास्टल प्रबंधन को नोटिस

Share


हास्टल में मिली कई खामियां,बगैर अनुमति संचालित है हास्टल

सूरजपुर 29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। भवराही में मदरसे संचालक व हास्टल प्रबंधन को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।नोटिस में बगैर अनुमति के हॉस्टल संचालन पर जबाब मांगा गया है।जबाव मिलने के बाद जबावदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी।भैयाथान ब्लॉक के भवराही का मदरसा तब सुर्खियों में आया है जब यहां मजहबी तालीम हासिल करने वाली एक छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की 15 वर्षीय छात्रा का शव हास्टल के कमरे में फांसी पर झूलते मिला था।जिस पर छात्रा के पिता ने बच्ची को प्रताçड़त करने व मारपीट का आरोप लगाते हुए इस घटना को हत्या बताया है। इस तमाम घटनाक्रम के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन की टीम ने अपने स्तर पर जांच शुरू की है।बुधवार को जिला प्रशासन की एक टीम मदरसे की जांच में करने गए थे तो पता चला कि मदरसे में तो मजहबी तालीम के लिए छात्रा ने एडमिशन लिया था पर इस मदरसे के लिये जिस हास्टल का संचालन किया जा रहा था उसकी तो कोई अनुमति ही नही ली गई है और जबकि इस हास्टल में 160 के करीब बच्चों का बसेरा है। जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने बताया कि इस खुलासे के बाद हास्टल संचालक को नोटिस देकर जबाव मांगा गया है।उन्होंने बताया कि बगैर अनुमति के हास्टल संचालन मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।इसके आलावे हास्टल में और भी कई खामियां पाई गई है जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। रही बात छात्रा की मौत का तो इस मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।इधर पुलिस ने फिलहाल मामले धारा 306 व 34 का जुर्म दर्ज कर मदरसे के दो मौलानाओं को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!