हावड़ा@मा के शव के साथ तीन दिनो तक बैठी रही बेटी

Share


हावड़ा, 29 सितम्बर 2022। हावड़ा के रामराजतला के नदीपाड़ा इलाके मे तीन दिन तक एक बेटी अपनी मा के शव के पास बैठी रही। मगलवार रात सूचना मिलने के बाद जगाछा थाने की पुलिस ने मृत मिन्टी कुडू (75) नामक वृद्धा का शव बरामद किया। बताया गया है कि मगलवार रात को मिन्टी देवी की बेटी सुमना कुडू (41) ने खुद पड़ोसियो को फोन कर जानकारी दी कि पिछले रविवार सुबह उनकी मा का देहात हो गया है। वह घर के अदर मा को दफनाना चाहती है। बेटी की यह बात सुनकर पड़ोसी दग रह गए। उन्होने मृतक के बेटे सुदीप्त कुडू को सूचना दी। वह कही और रहते है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
प्रारभिक जाच के अनुसार सुमना कुडू मानसिक रूप से बीमार है। पड़ोसियो ने बताया कि इलाके मे मयूर नामक मशहूर मकान के मालिक सुबोध कुडू थे।
उनके कई व्यवसाय थे। कुडू परिवार रामराजतला के शकर मठ क्षेत्र मे एक धनी परिवार के रूप मे जाना जाता था।
वर्ष 2000 मे, सुबोध और मिन्टी देवी के बेटे सुदीप्त ने घर छोड़ दिया। डेढ़ साल पहले सुबोध का निधन हो गया। तब से मिन्टी देवी और उनकी बेटी सुमना उस दो मजिला मकान मे अकेली रहती थी। स्थानीय निवासियो के अनुसार, वे किसी भी पड़ोसी के साथ नही मिलती थी। पड़ोसियो ने बताया कि उन्हे बाहर जयादा नही निकलती थी। मिन्टी देवी बीमार थी और चल फिर नही सकती थी।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply