Breaking News

कोरबा@एसईसीएल गेवरा के र्क्वाटरों में अनधिकृत तौर पर रहने वाले लोगों पर की गई कार्यवाही

Share

कोरबा, 29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल गेवरा प्रबंधन द्वारा उन लोगों पर की गई कार्यवाही जो विगत 10 -12 सालों से रिटायर्ड होने के बावजूद मर्टरों में अनधिकृत जमे हुए है ढ्ढ इसकी संख्या करीब 150 के लगभग है प्रबंधन द्वारा मर्टरों को खाली कराने की बात चल रही थी इसी पर प्रबंधन ने पूरी सूची बनाकर मर्टरों को खाली कराने के लिए गए थे जिनमें से कई लोगों ने रिटायरमेंट होने के बावजूद भी मर्टरों को खाली नहीं किए थे ,जो एम्पलाई नहीं है प्रबंधन द्वारा कॉलोनी परिसर के अंदर निवासरत कर रहे लगभग 09 घरों को खाली कराया गया एसईसीएल गेवरा परियोजना के (जी.एम.) एस पी भाटी सुरक्षा विभाग गेवरा क्षेत्र ,दीपका तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव पूरे दलबल के साथ मर्टरों को खाली कराने के लिए पहुंचे, जिन पर 09 मर्टरों पर कार्यवाही की गई तत्कालीन रूप से उनके मर्टरों से पंचनामा बनाकर सामानों को निकाला गया और जो अवैध रूप से रह रहे थे जिनके मर्टरों में ताला बंद है उनको सूचना दी गई कि जल्द से जल्द मर्टरों को खाली कर दे एवं कानूनी कार्यवाही से बचे । इस संबंध में एसईसीएल गेवरा के प्रोजेक्ट जी एम एस पी भाटी एवं तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होंने कहां की दिवाली तक ऐसा ही सिलसिला चलता रहेगा


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply