हाजीपुर@अस्पताल को कोठा बना दिया गया

Share

शराब के साथ कॉल गर्ल मिली
रात के अधेरे मे कैदियो की रगीन पार्टी होती है.
हाजीपुर,29 सितम्बर 2022। बिहार मे कानून व्यवस्था को लेकर बेशक आम आदमी बेहाल हो, लेकिन जेल मे कैदियो और अपराधियो की मौज है. हालत ये है कि जेल मे बद सजायाफ्ता कैदी कॉलगर्ल के साथ मौज करते पकड़े जा रहे है. दरअसल वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष को खबर मिली कि सदर अस्पताल के कैदी वार्ड मे रात के अधेरे मे कैदियो की रगीन पार्टी होती है।
खबर पर देर रात अस्पताल मे छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान कैदी वार्ड मे बद कैदी गायब मिले. जाच हुई तो हत्या के मामले मे सजायाफ्ता कैदी वार्ड की बजाय अस्पताल के नशा मुक्ति केद्र के एसी कमरे मे मे पार्टी करता मिला. पार्टी करने वाले कैदी ने बाकायदा शराब के साथ कॉल गर्ल को बुला रखी थी, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि हत्या के एक मामले मे बद कैदी ने जेल ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालो के साथ अस्पताल के वार्ड बॉय से सेटिग कर रखी थी. रात हुई तो कैदी अपने वार्ड से निकल ङ्कढ्ढक्क इतजाम वाले नशा मुक्ति केद्र के कमरे मे पहुच जाता था. वार्ड मे लड़की और शराब का इतजाम होता था. इसके बाद पार्टी शुरू हुई हो जाती थी.
गनीमत ये रही कि कैदियो की मौज वाले इस इतजाम की खबर किसी ने जिले के पुलिस अधीक्षक को दे दी. देर रात नगर थाने और स्ष्ठक्कह्र की टीम की छापेमारी हुई तो मौके से कॉलगर्ल के साथ कैदी मौज करता पकड़ा गया. पुलिस ने इस मामले मे ड्यूटी पर तैनात 4 जवानो के साथ अस्पताल के वार्ड मे तैनात वार्ड बॉय को हिरासत मे ले लिया है.
इस हैरतअगेज खुलासे के बाद अहले सुबह आलाअधिकारियो की टीम आरोपियो के पूछताछ करने और मामले की पड़ताल करने थाने पहुची. जिले के स्क्क खुद कैदियो के इस ङ्कढ्ढक्क इतजाम वाले मामले की पड़ताल करते दिखे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@वक्फ संशोधन विधेयक का देश में विरोध

Share संसद से पास वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन कहीं …

Leave a Reply