बैकुण्ठपुर@हिंदी के शब्दों व पुस्तकों से अध्ययन की परिपाटी का प्रयोग धीरे-धीरे कम हो रहाःराजीव लोचन त्रिवेदी

Share

आधुनिकता के दौर में इंटरनेट की ओर जा रहे, धीरे धीरे पढ़कर जानकारी लेने की आदत कमजोर हो रही।
गोष्ठी संपन्नसाहित्य के क्षेत्र में निरंतर कर्म करने वाले कई विद्वानों, साहित्य प्रेमियों व पत्रकारों का हुआ सम्मान।
राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी के उत्थान को लेकर संभाग के कई विद्वानों ने साझा किए विचार।
सौम्य महिला समिति और अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में परिचर्चा।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। हिंदी उस विशाल सागर की तरह है जिसमें आकर विभिन्न भाषाओं की नदियां समाहित होती जा रही हैं और हिंदी प्रतिदिन समृद्ध हो रही है। राजभाषा पखवाडा के अंतर्गत जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में साहित्य सेवा को लेकर एक बड़ा आयोजन संपन्न हुआ। सौम्य महिला समिति बैकुण्ठपुर क्षेत्र और अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी के विकास पर एक वृहद एक दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि की आसंदी से साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक आपरेशन के मेरे ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य का मूल निवासी होने के बावजूद अपने शिक्षा और कार्य दायित्वों के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहा परंतु मुझे हमेशा हिंदी की जानकारी होने से एक अलग तरह की मदद मिली। उन्होने कहा कि यह एक ऐसी भाषा है जो हमेशा से मुझे प्रभावित करती है और दैनिक कार्य जीवन में भी इसका अधिकाधिक प्रयोग करने का प्रयास करता हूं। आए हुए विद्वानों से मुझे बहुत कुछ सीखने समझने का अवसर मिला है। उन्होने कहा कि हिंदी में प्रत्येक रिश्ते के लिए पृथक शब्द हैं परंतु अंग्रेजी जैसी भाषाओं में इसका बड़ा अभाव है। हिंदी पर व्याख्यान, परिचर्चा और काव्यगोष्ठी का आयोजन दो सत्र में पूरा हुआ। इसके प्रथम सत्र में व्याख्यान और परिचर्चा का आयोजन हुआ। इसमें लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य व हिंदी के विभागाध्यक्ष रामकिंकर पाण्डेय, शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी प्राध्यापक बृजलाल साहू, आत्मानंद महाविद्यालय महलपारा बैकुण्ठपुर के प्राचार्य श्री राजीवलोचन त्रिवेदी और हिंदी वरिष्ठ शिक्षक आदित्य नारायण मिश्रा ने विषिष्ट अतिथि बनकर आयोजन को गरिमा प्रदान की। प्रथम सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर अभिव्यक्ति संस्थान की सदस्य श्रीमती तारा पांडे, सुश्री रेणुका तिर्की और सुश्री पूजा ने मां सरस्वती की वंदना हेतु गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद आयोजन में उपस्थित हिंदी विदों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
सबसे पहले हिंदी की वर्तमान चुनौतियों पर अपनी बात कहते हुए प्राचार्य राजीव लोचन त्रिवेदी ने कहा कि हम हिंदी के शब्दों का प्रयोग धीरे धीरे स्वयं ही कम कर रहे हैं। पुस्तकों से अध्ययन की परिपाटी कम हो रही है। आधुनिकता के दौर में हम प्रत्येक खोज व विषय वस्तु की जानकारी के लिए इंटरनेट की ओर जा रहे हैं इससे धीरे धीरे हमारे पढ़कर जानकारी लेने की आदत कमजोर हो रही है। हमें अपने बच्चों को व्यवहारिकता के साथ हिंदी का ज्ञान देना अति आवश्याक हो चला है।
हिंदी को विकास को समझने के लिए जरूरी है कि इसके लिए हम संकल्पित हों
अपने विचार व्यक्त करते हुए हिंदी के प्राध्यापक बृजलाल साहू ने कहा कि हिंदी को विकास को समझने के लिए जरूरी है कि इसके लिए हम संकल्पित हों। हम दैनिक जीवन में हिंदी को पूरी तरह से प्रयोग में लाएं और अपने विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनाएं क्योंकि हिंदी ही सर्वसमावेशी भाषा है।
दैनिक जीवन में हिंदी के निरंतर अपघट
दैनिक जीवन में हिंदी के निरंतर अपघटन पर बात करते हुए हिंदी के विद्वान श्री रामकिंकर पाण्डेय ने हिंदी के विकास के लिए सकारात्मकता का प्रचार करते हुए कहा कि हिंदी भाषा के लिए बने आयोग और संस्थाएं हिंदी के विकास में जो काम नहीं कर पाईं वह उत्थान आम जनमानस ही कर सकता है। अपने अध्ययन और अध्यापन के अनुभवों के साथ हिंदी साहित्य के विराट क्षेत्र को सरल शब्दों में परिभाषित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के साथ ही इसके प्रभाव क्षेत्र में अन्य राज्यों में बोली जाने वाली भाषाओं के भी व्यापक विस्तार और शिक्षण की आवश्यकता है। उन्होनें सभी हिंदी प्रेमियों से आग्रह किया की इसे सरल और प्रत्येक व्यक्ति के लिए ग्राहय बनाने के लिए हमें इसके शब्दावली में जुड़ते प्रत्येक देशज, विदेशज शब्दों को स्वीकार करना होगा और साथ ही भाषा के मूल रूप और उसके व्याकरण में निरंतर ध्यान रखना होगा ताकि हम हिंदी की मूल भावना को बचाकर इसके विकास में सहभागी बन सकें। उन्होने कहा कि अंगे्रजी एक वैश्विक भाषा है इसको जानना, समझना और बोलना वर्तमान में विकास के लिए अत्यंत आवश्याक है परंतु इसके साथ ही हिंदी को अपनी मातृभाषा, राजभाषा होने के कारण गंभीरता से जानना, बोलना और समझना उससे भी ज्यादा जरूरी है।
परिवार से जुड़ड़े प्रत्येक व्यक्ति से पृथक पृथक रिश्ते ना समझाते हुए अंग्रेजी के अंकल आंटी में समेट रहे हैं
अपने विचार व्यक्त करते हुए आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा कि हिंदी जैसा मर्मस्पर्शी शब्दकोष दुनिया की किसी भी भाषा में नहीं है। आज हम अपने बच्चों को परिवार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से पृथक पृथक रिश्ते ना समझाते हुए सभी को अंग्रेजी के अंकल आंटी में समेट रहे हैं। यह हमारी संस्कृति सभ्यता और अध्यात्म तीनों के लिए नुकसानदायक है। उन्होने रामचरित मानस में चित्रकूट में प्रभु राम और सीता के बीच बिताए गए समय का उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदी इतनी समृद्ध है कि यहाँ विभिन्न भावों को प्रदर्शित करने के लिए अलग अलग रस छंद अलंकार हैं इतनी विराट शब्दकोष, भावनाओं से भरी हुई और दिल को छू सकने वाली विश्व में कोई भाषा नहीं है। उन्होने आए हुए प्रत्येक व्यक्ति को हिंदी के सद साहित्य को पढ़ने और उसे अपने दैनिक जीवन में अनुसरण करने का आग्रह किया।
इनका हुआ सम्मान
प्रथम सत्र के समापन अवसर पर महाप्रबंधक आपरेशन के मेरे ने हिंदी के तीनों विशिष्ट वक्ताओं का साहित्य के लिए समर्पित भोला प्रसाद मिश्रा, डा सपन सिन्हा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव व वीरेन्द्र श्रीवास्तव का शाल और प्रतीक चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया। इसके साथ ही जन जन तक हिंदी को सुलभ करने के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के कलमकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ प्रवींद्र सिंह, ब्यूरो चीफ योगेश चन्द्रा, चंद्रकांत पारगीर, इलेक्ट्रानिक मीडिया में अरूण जैन, नीलेष तिवारी और जगजीत सिंह को भी उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि श्री के मेरे को अभिव्यक्ति संस्था की ओर से संरक्षक नरेश सोनी के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया गया। आयोजन का संचालन रूद्र मिश्रा ने किया और अंत में अभिव्यक्ति की ओर से वरिष्ठ शिक्षाविद् साहित्यकार रामानुज स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राघ्यापक एम सी हिमधर के द्वारा उपस्थित सभी विद्वानों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
राजभाषा पखवाड़ा के द्वितीय सत्र में हिंदी पर विशेष जानकारी प्रस्तुत किया गया यह रहे शामिल
राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत द्वितीय सत्र में हिंदी पर विशेष जानकारी प्रस्तुत करते हुए अभिव्यक्ति संस्थान के योगेश गुप्ता ने हिंदी के बाजार पर प्रभाव को उल्लेखित करते हुए विश्व में हिंदी की लोकप्रियता और उसके विशद शब्दकोष के बारे में तथ्यात्मक आंकड़े प्रस्तुत किए। साथ ही हिंदी की सहजता को प्रदर्शित करने के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस तरह से हिंदी में शब्दों के क्रम को परिवर्तित करने से सामान्य और असामान्य प्रभाव होता है। इसके बाद काव्यगोष्ठी का सत्र प्रारंभ हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सौम्य महिला समिति की श्रीमती नीनी मेरे, श्रीमती झूमा मंडल, श्रीमती सविता मंडल, सौम्य महिला समिति की सचिव श्रीमती संध्या रामावत के साथ मनेन्द्रगढ़ जिले में संबोधन साहित्य कला परिषद के संस्थापक सदस्य श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव और व्यंगम साहित्य संस्थान अंबिकापुर के संस्थापक सदस्य डा सपन सिन्हा उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरगुजा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे विषिष्ट साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का प्रभावी पाठ प्रस्तुत कर आयोजन का नई गरिमा प्रदान की। इसके पष्चात कोरिया, एमसीबी, सूरजपूर, अंबिकापुर से आए हुए रचनाधर्मियों श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव, श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती, सुश्री ऋचा श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योतिमाला सिन्हा, प्रतापपुर महाविद्यालय की प्राध्यापक श्रीमती कुसुमलता प्रजापति, डा राजकुमार शर्मा, श्रीमती तारा पाण्डेय, सुश्री रेणुका तिर्की, संदीप गौड़ बादल, राजेश पाण्डे, संवर्त कुमार, सुश्री अलीशा, शारदा गुप्ता, मृत्युंजय सोनी, कृष्णदत्त मौर्य, श्रीमती मंजू डड़सेना, मनीष तिवारी, श्रीमती कविता मिश्रा, सूरजपूर के साहित्यकार रमेश गुप्ता, हरिकांत अग्निहोत्री, गौरव अग्रवाल, आयुष नामदेव का विषिष्ट सम्मान किया गया। उपस्थित अतिथियों ने सभी साहित्यकारों को पुष्पमाला और दुषाला ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में श्री आयुष नामदेव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में एसईसीएल के प्रबंधक कार्मिक गौरव दुबे, स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी के प्राचार्य डा डी के उपाध्याय, श्री राजेन्द्र सिंह, नरेश सोनी, अतुल गुप्ता, संवर्त कुमार, शारदा गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply