उदयपुर@11 हाथियों का दल उदयपुर वन परिक्षेत्र में जमाया डेरा

Share


फसलों और घरों को पहुंचा रहा नुकसान ,वन विभाग द्वारा की जा रही सतत निगरानी

उदयपुर ,29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में 11 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है इस दौरान इन लोगों के द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है साथ ही कुछ घरों को भी तोड़ा गया है ।
विदित हो कि 20 सितंबर से 11 हाथियों का दल प्रेम नगर की ओर से उदयपुर वन परीक्षेत्र आया हुआ है जोकि महेशपुर मानपुर शायर कुमडेवा उपकापारा लक्ष्मणगढ़ सानीबर्रा सुखरी भंडार फूनगी सहित अन्य ग्रामों के जंगलों में विचरण कर रहा है। वन विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथियों के द्वारा अब तक लगभग 12 हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है। जंगल किनारे के लगभग आधा दर्जन से अधिक कच्चे के मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया है।
डीएफओ पंकज कमल के नेतृत्व में वन अमला द्वारा अलग अलग टीम बनाकर हाथियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
आज मकान क्षति हुई थी इसका नाम रतन पिता मंगलू, मंगलू पिता आगर साय
11 हाथियों के दलों द्वारा शासकीय उद्यान झिरमिटी के परिसर पर भी काफी उत्पात मचाया गया है केला के पौधों को खाया गया है साथ ही प्लास्टिक में लगाए गए छोटे-छोटे पौधों को भी नुकसान पहुंचाया गया है जिमीकंद इत्यादि फसलों को भी नुकसान हुआ है। फैंसिंग तार को भी तोड़ा गया है


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply