बिलासपुर@अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी मे एमबीबीएस का पहला सेमेस्टर पूरी तरह से हिदी मे होगा

Share


बिलासपुर,28 सितम्बर 2022। मेडिकल एडमिशन का इतजार कर रहे स्टूडेट्स के लिए बड़ी खबर है। सरकार इसी साल से एमबीबीएस की पढ़ाई हिदी मे शुरू करने जा रही है। बता दे कि यह ऐलान गृह मत्री अमित शाह ने किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस साल 16 अक्टूबर से छाीसगढ़ बिलासपुर की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी मे एमबीबीएस की पढ़ाई हिदी मे भी कराई जाएगी। गाधीनगर मे गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के नए कैपस के शिलान्यास के दौरान शाह ने ये जानकारी दी है।
हिदी मे एमबीबीएस की पढ़ाई क्यो ?
केद्रीय गृह मत्री ने कहा कि ‘नेशनल एजुकेशन पॉलिसी यानी हृश्वक्क ने मातृभाषा को बढ़ावा दिया है। ये समझाया है कि जब एक छात्र अपनी मातृभाषा मे सोच सकता है तो वह उसी भाषा मे समझ सकता है और बेहतर रिसर्च कर सकता है।’
शाह ने कहा कि जब स्टूडेट्स अपनी मातृभाषा मे सोच, बोल और पढ़ सकते है तो वो इसमे बेहतर शोध भी कर सकते है। रट्टा मारकर सीखी गई चीज मे वो बात नही आ पाती। यही कारण है कि अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटीमे एमबीबीएस का पहला सेमेस्टर पूरी तरह से हिदी मे होगा।’
हृड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य श्वस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ क्कशद्यद्बष्4 के लाभ गिनाते हुए शाह ने कहा कि ‘एनईपी सिर्फ एक किताब नही, बल्कि पूरी लाइब्रेरी है। इसमे भारतीय भाषाओ, कला और सस्कृतियो को प्राथमिकता दी गई है। वही मोदी जी ने टेक्नोलॉजी की मदद से लोगो की जीवनशैली बेहतर बनाने की पहल की है।’


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply