Breaking News

कोरबा@राकेश का आगे पढ़ने का सपना हुआ पूरा

Share

कोरबा 28 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव झा ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले वासियों की समस्याओं और सुझावों को विस्तार से सुना। साथ ही उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये। आयोजित जन चौपाल में 111 लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं-सुझावों से अवगत कराया। कलेक्टर श्री झा की पहल से मेधावी छात्र राकेश कुमार का दाखिला शासकीय पी.जी. कॉलेज कोरबा में हो गया। आर्थिक समस्या से जूझ रहे राकेश की कॉलेज में एडमिशन हो जाने से उनकी आगे पढ़ाई करने की इच्छा पूरी हो गयी है। राकेश अब कॉलेज फीस की चिंता किये बगैर आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर पायेगा। दरअसल जन चौपाल में जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के गांव कछार निवासी राकेश कुमार ने 12वी पास होने के उपरांत अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होने अपनी घर की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पढ़ाई के लिए जरूरी कॉलेज फीस नही चुका पाने में असमर्थता जताई। साथ ही कोरबा के कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्री झा ने राकेश के आवेदन पर संवेदनशीलता से संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों को राकेश के मदद के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश उपरांत जन चौपाल के दौरान ही राकेश का एडमिशन कोरबा शहर स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी गणित प्रथम वर्ष में करा दिया गया। एडमिशन के पश्चात राकेश ने खुशी जताते हुए कलेक्टर श्री झा के प्रति आभार प्रकट किया।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply