नई दिल्ली, 28 सितम्बर 2022। केद्रीय कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगो को मिलने वाले राशन को तीन महीने के लिए बढ़ाए जाने की मजूरी दे दी है. प्रधानमत्री गरीब कल्याण योजना सशोधित रूप मे तीन महीने और जारी रह सकती है.
केद्रीय कैबिनेट की मजूरी के बाद प्रधानमत्री गरीब कल्याण योजना सशोधित रूप मे तीन महीने और जारी रह सकती है. त्योहारो को देखते हुए सरकार ये फैसला कर सकती है. वित्त मत्रालय ने कहा कि तीन महीने योजना बढ़ाने से करीब 45 हजा¸र करोड़ रुपये का भार आएगा. इसको लेकर वित्त मत्रालय का सुझाव है कि इसमे दिए जाने वाले अन्न की मात्रा मे कटौती कर दी जाए. वित्त. मत्रालय के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य सçबसडी के चलते मत्रालय पर पहले से ही दबाव है.प्रधानमत्री गरीब कल्याण योजना को मार्च 2020 मे कोविड सकट के दौरान लागू किया गया था. इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगो को मिलता है. इसके तहत बीपीएल कार्ड वाले परिवारो को हर महीने प्रति व्यक्ति 4 किलोग्राम गेहू और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाता है. बीते कई महीनो से इस योजना को बढ़ाया जा रहा है. इस योजना को सबसे पहले मार्च 2020 मे पहले चरण 3 महीनो यानी अप्रैल-जून 2020 के लिए पहले चरण मे लागू किया गया था. अब तक इस स्कीम के 6 चरण हो चुके है और छठे चरण मे मार्च 2022 मे इसे 6 महीने के लिए और बढ़ाया गया. अप्रैल-सितबर 2022 के 6 महीनो के लिए इसकी अवधि बढ़ा दी गई थी.
