कुसमी@दुकान की पंजीयन कराने को लेकर सीएमओ ने व्यपारियो से की अपील

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी 28 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी क्षेत्र में अंतर्गत समस्त व्यापारी व्यवसायियों एवं दुकान संचालकों से मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने अपील किया है कि दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 एवं दुकान स्थापना नियम 1959 के तहत प्रत्येक दुकानदार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने के लिए नगर पंचायत के राजस्व शाखा से संपर्क कर गुमास्ता पंजीयन कराना अनिवार्य होगा, दुकानदार व व्यवसाय करने वाले निर्धारित प्रपत्र में नगर पंचायत में अपना आवेदन प्रस्तुत कर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, दुकानदार व व्यवसाई जिन्होंने 25/6/ 2014 के पूर्व पंजीयन प्राप्त कर लिया है छत्तीसगढ़ शासन के अधिसूचना दिनांक 25 जून 2019 नियमों के संशोधन के पश्चात अनिवार्य रूप से पंजीयन प्राप्त करेंगे, गुमास्ता लाइसेंस के अभाव में दुकान संचालन की अनुमति नहीं होगी तथा सुसंगत श्रम कानूनों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही दुकान संचालकों की होगी, नगर पंचायत द्वारा मुनादी कराकर व्यवसायियों एवं दुकानदारों को सूचना दी जा रही है ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply