- केबीसी में पूछा गया 3 लाख 20 हजार के लिए दसवां सवाल,2022 में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ति किस राज्य में बने हुए नए जिले हैं?
- छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को लेकर केबीसी में यह था दूसरा सवाल,पहले चीता अब एमसीबी जिले को लेकर रहा सवाल।
- केबीसी मे पूछे जा रहे छत्तीसगढ़ के प्रश्न,छत्तीसगढ़ बना रहा देश मे अलग पहचान।
- केबीसी में पहले भी कोरिया जिले का था प्रश्न,अब कोरिया से विभाजित हो बने नवीन जिला एमसीबी का आया प्रश्न।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 28 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कौन बनेगा करोड़पति के 14 वें सीजन में 27 सितंबर मंगलवार को प्रतिभागी रानी पतिदर से दसवां सवाल 3 लाख 20 हजार का होस्ट व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के द्धारा छत्तीसगढ़ के विभाजित कोरिया जिले से संबंधित पूछा गया, जिसका जवाब प्रतिभागी नहीं दे पाई, इस जवाब को देने के लिए उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन का भी प्रयोग किया, इसके बावजूद उन्होंने गलत जवाब दिया और 10 हजार ही जीत पाई, केबीसी का दसवां सवाल था रानी पतिदर के लिए की 2022 में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ति किस राज्य में बने हुए नए जिले हैं?
जिसका विकल्प था
(ए) हरियाणा (बी) छत्तीसगढ़
(सी) उत्तर प्रदेश (डी) झारखंड
वहीं इस सवाल का सही जवाब छत्तीसगढ़ था और प्रतिभागी सही जवाब नहीं दे सकीं।
पहले भी पूछा जा चुका है कोरिया जिले से संबंधित प्रश्न
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 वें में बुधवार 14 सितम्बर को प्रसारित एपिसोड में जब 75 लाख के प्रश्न पर कोरिया जिले से सबंधित प्रश्न आया तो कोरियावासी जहां आश्चर्यचकित रहे, वहीं अधिकांश को इस प्रश्न का जवाब भी मालूम था। दरअसल केबीसी की हॉट सीट पर आज उत्तरप्रदेश के वेल्डिंग का कार्य करने वाले ऋषभ केबीसी के होस्ट व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर कर उनके सवालों का बखूबी जवाब देकर 50 लाख रूपए जीत चुके थे। 75 लाख रूपए के 15 वें प्रश्न में अमिताभ बच्चन ने ऋषभ से पूछा- माना जाता है कि 1947 में, कोरिया के महाराजा द्वारा भारत में किस पशु प्रजाति के अंतिम ज्ञात जीवित सदस्यों को गोली मार दी गई थी और इस सवाल का जवाब था चीता। माना जाता है कि कोरिया के राजा ने ही देश के अंतिम चीते का शिकार किया था और जब यह प्रश्न केबीसी में पूछा गया तो इसकी पुष्टि भी हुई और यह माना गया कि अंतिम चीते के शिकार को लेकर कोरिया रियासत के राजा का नाम इतिहास में दर्ज है।
देश के पटल में नव गठित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का नाम आना बेहद ही गौरवान्वित करने वाला पल
स्थनीय विधायक विनय जयसवाल ने सोशल मिडिया पर पोस्ट कर कहा की देश के पटल में नव गठित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का नाम आना बेहद ही गौरवान्वित करने वाला पल है। एक विधायक के रूप में जब मैंने शपथ लिया था तो मेरा पहला वक्तव्य था कि मनेंद्रगढ़ चिरमिरी को एक नया आयाम देना है आज नव गठित जिले से संबंधित प्रश्न कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछा गया, पूरे देश के सामने जिले का नाम आना एक जनप्रतिनिधि के रूप में मुझे बेहद गौरवान्वित एवं भावुक करने वाला पल है।
एक माह में दो बार पूछा गया छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से संबंधित सवाल
केबीसी के 14 वें सीजन में यह एक माह में दूसरा अवसर था जब छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सवाल पूछे गए वहीं दोनों ही सवाल अविभाजित कोरिया जिले व विभाजित कोरिया जिले को लेकर पूछे गए जो जिले वासियों के लिए भी उत्सुकता का विषय रह।
छत्तीसगढ़ से पूछे सवालों का प्रतिभागी नहीं दे पाए जवाब
छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित पूछे गए दोनों ही सवालों का जवाब प्रतिभागी नहीं दे सके और एक प्रतिभागी तो इसके कारण 10 हजार रुपये ही जीत सकीं। मध्यप्रदेश में पटवारी के पद पर पदस्थ महिला प्रतिभागी से जब एमसीबी जिले से सम्बंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने गलत जवाब दिया और कुल 10 हजार रुपये ही वह जीत सकीं वहीं जब अंतिम चीते को लेकर और उसके शिकार को लेकर प्रश्न पूछा गया था तब भी प्रतिभागी जवाब नहीं दे पाए थे।
छत्तीसगढ़ के प्रश्न ने केबीसी के प्रतिभागियों को करोड़पति बनने से रोका
केबीसी में दो बार छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से संबंधित प्रश्न पूछा गया, जिस प्रश्न का जवाब प्रतिभागी नहीं दे पाए और करोड़पति बनने का सपना अधूरा ही छोड़ गए, यदि यह 2 सवालों का जवाब सही दे देते तो शायद यह करोड़पति बन सकते थे, पर वही छत्तीसगढ़ से पूछे गए सवालों ने कहीं ना कहीं केवीसी को भी लाभ पहुंचाया और लाखों रुपए केबीसी के इस सवाल से बच गए।