रायपुर@धरना जलसा रैली आदि मेएबुलेस को साइड नही देने पर अब लगेगा 10 हजार रुपये जुर्माना

Share


रायपुर, 27 सितबर 2022 । रायपुर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरो मे इन दिनो नवरात्रि उत्सव की धूम है। तेज आवाज बजते डीजे के साथ ही मरीज के जीवन को बचाने के लिए सड़को पर एबुलेस को साइड न देकर आम लोग मरीज के जीवन से खेल रहे है। नवरात्रि के प्रथम दिवस ही सोमवार को शाम सात बजे के आसपास विधायक बृजमोहन अग्रवाल के आवास से लेकर टर्निग पाइट तक आरएनएस प्रतिनिधि ने तीन एबुलेस को ओवरब्रिज सहित अन्य स्थानो मे लबे जाम मे फसे हुए देखा। भक्ति के रौ मे भजन पर झूमते श्रद्धालुओ को इस बात का भी अहसास नही था कि तीनो एबुलेसो मे मरीज को लेकर अस्पताल जल्दी पहुचना था। शहर की यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाने वाले यातायात जवान एव निरीक्षक भी विभिन्न अवसरो पर चौक चौराहो पर फसी एबुलेस को क्लीयर करने मे असमर्थ है ऐसी स्थिति मे आए दिन एबुलेस जाम के दौरान लबे समय तक फसी रहती है जिसके कारण किसी दिन बड़ी अनहोनी से इकार नही किया जा सकता। आए दिन तीज त्योहारो से पहले एसएसपी कार्यालय/पुलिस नियत्रण कक्ष मे यातायात के सुचारू सचालन के लिए बैठक होती है। लेकिन एबुलेस के मामले मे आज भी रायपुर पुलिस असहाय है। गौरतलब है कि बड़े शहरो मे जाम मे फसने वाली एबुलेस के क्लीयरेस के लिए केद्र सरकार ने मोटरयान अधिनियम 2019 मे सशोधन किया है अब किसी रैली धरना अथवा जलसा प्रदर्शन के दौरान एबुलेस को साइड नही दी जाती है तो उक्त अवस्था सबधित कार्यक्रम के सयोजको को धारा 194 ई के तहत 10 हजार रुपये जुर्माना लगेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply