एन्टी करप्शन बयूरो की कार्यवाही
बीजापुर, 27 सितबर 2022। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले मे एसीबी ने मगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। यहा एक सब इजीनियर को रिश्वत लेते रगे हाथो गिरफ्तार किया है। सब इजीनियर पर आरोप है कि उसने हार्डवेयर सचालक से माल सप्लाई व बिलिग क्लियर करने के नाम पर रिश्वत ली। एसीबी ने रिश्वतखोर सब इजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के नगर पचायत भैरामगढ़ मे एसीबी ने यह कार्रवाई की है। जय बालाजी हार्डवेयर के प्रोपराइटर लव कुमार रायडू ने सब इजीनियर मुकेश कुमार साव काम के एवज मे 3 लाख 70 हजार रुपए रिश्वत मागी थी। इस मामले मे लव कुमार रायडू ने एसीबी से शिकायत कर दी। इसके बाद प्लानिग के साथ एसीबी ने रेड की। रायडू को 50 हजार रुपए देकर भेजा गया। जब सब इजीनियर मुकेश कुमार साव ने पैसे लिए उसी समय एसीसी की टीम पहुची और उसे रगे हाथो गिरफ्तार किया।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …