बीजापुर@ रिश्वत लेते सब इजीनियर गिरफ्तार

Share


एन्टी करप्शन बयूरो की कार्यवाही
बीजापुर, 27 सितबर 2022। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले मे एसीबी ने मगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। यहा एक सब इजीनियर को रिश्वत लेते रगे हाथो गिरफ्तार किया है। सब इजीनियर पर आरोप है कि उसने हार्डवेयर सचालक से माल सप्लाई व बिलिग क्लियर करने के नाम पर रिश्वत ली। एसीबी ने रिश्वतखोर सब इजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के नगर पचायत भैरामगढ़ मे एसीबी ने यह कार्रवाई की है। जय बालाजी हार्डवेयर के प्रोपराइटर लव कुमार रायडू ने सब इजीनियर मुकेश कुमार साव काम के एवज मे 3 लाख 70 हजार रुपए रिश्वत मागी थी। इस मामले मे लव कुमार रायडू ने एसीबी से शिकायत कर दी। इसके बाद प्लानिग के साथ एसीबी ने रेड की। रायडू को 50 हजार रुपए देकर भेजा गया। जब सब इजीनियर मुकेश कुमार साव ने पैसे लिए उसी समय एसीसी की टीम पहुची और उसे रगे हाथो गिरफ्तार किया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply