Breaking News

बैकुण्ठपुर@आँगनबाड़ी कर्मियों के अधिवेशन में निर्णायक संघर्ष करने का किया ऐलान

Share

बैकुण्ठपुर 27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली एवं भारतीय मजबर संघ से संबद्ध आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय त्रैवार्षिक प्रादेशिक अधिवेशन कोरिया जिला के बैकुन्ठपुर में संपन्न हुआ, जिसमे प्रदेश भर के सभी संभागों से आई प्रमुख प्रतिनीधी बहनों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा की चुनाव पूर्व आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न्युनतम वेतन देने के संकल्प की घोषणा करने वाली वर्तमान राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ से किये गये वादे को भुल गई है जिससे अब आंगनबाड़ी कर्मचारियों के समझ निर्णायक आन्दोलन करने के अलावा और कोई रास्ता नही बचा, अधिवेशन में पारित प्रस्ताव में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया की न्यूनतम देने के वायदे को तत्काल पूरा करे अन्यथा प्रदेश भर मे जंगी आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।
अधिवेशन की कार्यवाही का प्रेस विज्ञप्ति को जारी करते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री अशोक कुमार दुबे ने बताया की अधिवेशन का उद्घाटन भा0 मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्षा शोभा सिंह देव ने किया और कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी बहनो का व्यापक पैमाने पर शोषण हो रहा हैं। समय पर न वेतन का भुगतान हो पा रहा है और न ही अन्य मदो की राशी ही दी जाती है उपर से कार्य का इतना बोझ सरकार के डाल रखा है कि बहनों की स्थिती दिन-प्रति दीन दिहाड़ी मजदूरो से भी बतर हो गई है। अधिवेशन में संगठन सत्र व आंदोलन सब मे व्यापक विचार-विमर्श हो कर जहां संगठन विस्तार की योजना बनी, वही आंदोलन की रणनीती को भी अंतीम रूप दीया गया, अधिवेशन के समापन सभा में मजदूर नेता राधेश्याम जायसवाल ने आंगनवाड़ी बहनो के के आंदोलनों का जीक करते हुए कहा की बहने सतत संघर्ष करते हुए अभी इस मुकाम पर पहुंची है किन्तु अभी भी लंबे संघर्ष की आवश्यकता है ताकी उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा भी लने सहित अन्य मांगे पूरी हो सके और इसके लिए अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी सहासंघ का नेतृत्व ही सबसे सफल है, क्योंकी इस संगठन का कार्य देशभर के सभी राजयो में हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश में कतीपय छुट भैये संगठनों की चर्चा करते हुए कहा की इनका उद्देश्य केवल बहनों के मध्य चंदा एक त्रीत कर उसे डकारने का काम रह गया है। अधिवेशन में चुनाव सत्र भी हुआ जिसमे आगामी तीन वर्षो के लीए नई कार्य समिति का गठन किया गया, जिसमे भिलाई की गुरमीत कौर को प्रदेश अध्यक्ष सुरजपुर सुमणमती केराम को कार्यकारी अध्यक्ष तथा कोरिया जिले की संतोषी राजवाड़े को प्रदेश महामंत्री का दायीत्व दीया गया, अधिवेशन में चुने गए अन्य पदाधिकारो में उपाध्यक्ष सोनीया मराठी, कबीरधाम फुलेश्वरी साहु, बालोद मीना सोनी, कोरना रेणु गुप्ता, शमी बलरामपुर का नाम शामील है। इसी तरह संयुक्त महामंत्री का दायील अंजली पटेल कोरबा को दिया गया है। जबकी प्रदेश मंत्री, पद पर श्रीमती टेकेश्वरी कुँवर, रामगढ़ माधुरी एव बालोद रमा सिंह बैकुन्ठपुर धनमेत सिंह, कुशराम सुरजपुर तथा कोषाध्यान की जिम्मेवारी चंदा राजवाडे तथा कार्यालय मंत्री बबीता साहु दुर्ग को बनाया गया है। कार्यसमीती सदस्य, कुलासो एक्का, श्यामा यादव, मीथलेश विश्वकर्मा, हेमीन भगत, करम खलको, तथा हेमलता कंवर का निर्वाचन सम्पन हुआ।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply