नई दिल्ली@पासपोर्ट बनवाना अब चुटकियो का काम

Share

पुलिस क्लियरेस सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन मिलेगा
नई दिल्ली, 27 सितम्बर 2022।
अगर आप पासपोर्ट बनवाने जा रहे है और इसके वेरिफिकेशन प्रोसेस को लेकर फिक्रमद है. तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, अब पासपोर्ट बनवाना और भी आसान हो गया है. विदेश मत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पासपोर्ट आवेदक पुलिस क्लीयरेस सर्टिफिकेट के लिए सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केद्र पर आवेदन कर सकते है.
विदेश मत्रालय का ये ऐलान निश्चित तौर पर पासपोर्ट आवेदको के लिए राहत भरी खबर है. इस काम के लिए अब परेशान नही होना होगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिल गई है. हालाकि, यह सुविधा 28 सितबर यानी बुधवार से शुरू होगी. पुलिस क्लियरेस सर्टिफिकेट के लिए आवेदक सभी डाकघर पासपोर्ट सेवा केद्र पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. बता दे पासपोर्ट जारी करने के प्रोसेस मे पुलिस वेरिफिकेशन का काम सबसे ज्यादा समय लेने वाला होता है.
विदेश मत्रालय, जो पासपोर्ट जारी करने के लिए नोडल मिनिस्ट्री है, ने आवेदको को होने वाली समस्या को काफी हद तक सुलझा दिया है. पुलिस वेरिफिकेशन मे स्थानीय पुलिस के जरिए सत्यापन कराया जाता है इसके बाद क्लियरेस सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. बीते कुछ समय मे क्कष्टष्ट की माग मे जोरदार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते विदेश मत्रालय ने यह कदम उठाया है.
विदेश मत्रालय की ओर से इस सबध मे जारी बयान मे कहा कि पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र की माग मे काफी बढ़ोतरी होने के चलते देश मे सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केद्र को पीसीसी के लिए आवेदन करने की सुविधा से जोड़ने का फैसला किया गया है, यह सुविधा 28 सितबर से शुरू हो रही है. इससे सर्टिफिकेट के लिए पहले से अपॉइटमेट भी लिया जा सकेगा.
पासपोर्ट आवेदको के लिए पुलिस क्लियरेस सर्टिफिकेट जरूरी होता है. हालाकि, आवासीय स्थिति, रोजगार या लॉन्ग टर्म वीजा और इमिग्रेशन के लिए आवेदन करते है तो इसकी जरूरत होती है, जबकि टूरिस्ट वीजा पर विदेश जाने वाले लोगो को यह सर्टिफिकेट जारी नही किया जाता है।

विदेश मत्रालय के इस फैसले से पासपोर्ट आवेदको को राहत मिलेगी और लबे प्रोसेस से छुटकारा मिलेगा. इससे विदेश मे रोजगार करने की आस रखने वाले भारतीय नागरिको को तो फायदा होगा ही, बल्कि पुलिस क्लीयरेस सर्टिफिकेट की अन्य मागो को भी पूरा करने मे मदद मिलेगी.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply