बैकुण्ठपुर@आशुतोष कुजुर होंगे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष

Share

  • कोरिया जिले से आशुतोष करेंगे एनएसयूआई का प्रतिनिधित्व
  • मिली बड़ी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का लिया संकल्प

बैकुण्ठपुर 27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे द्वारा संगठनात्मक नियुक्ति आदेश 26 सितंबर को जारी किया। जिसमें 6 जिलों के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। कोरिया जिले में जिला अध्यक्ष का दायित्व युवा आशुतोष कुजुर को दिया गया। इस पद के लिए जिले में कई युवा दावेदार थे परंतु अपनी जुझारू प्रवृत्ति, पार्टी और संगठन के प्रति समर्पण भाव, साथ ही स्थानीय विधायिका से करीबी का लाभ आशुतोष कुजूर को मिला। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर जहां एक ओर बधाई देने वालों का तांता लगा, वहीं इस पद पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे जिले के कुछ युवा मायूस नजर आए और संकेतों में सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भड़ास निकाली।
जिम्मेदारी बड़ी है,पूरी कोशिश रहेगी कि पद के साथ न्याय कर सकूं
जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने के बाद आशु कुजुर ने कहा कि इस पद के बाद अपनी नई टीम बनाएंगे जो संगठन के लिए बेहतर काम करेगे। विशेष आदिवासी और बहुत ही सामान्य गरीब परिवार से आने वाले आशु कुजूर कांग्रेस पार्टी में पहले एनएसयूआई मोर्चा के जिला संयोजक, विधानसभा अध्यक्ष और आईटीसेल के रूप में कार्य किया। फिर अब एनएसयूआई जिला अध्यक्ष के पद का दायित्व प्राप्त हुआ है। कम उम्र मे शिक्षक पिता के चले जाने के बाद मां की छत्रछाया में पले बढ़े आशु कुजूर पिता की नौकरी को छोड़ राजनीति में रुचि होने के कारण सदैव से कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया। परिवार की जिम्मेवारी के साथ साथ छात्र एवं आम लोगों, आदिवासियो के हक की हमेशा बात रखने वाले, नवयुवक युवाओं के साथ हमेशा खड़ा रहे। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी राजनीति में विशेष रूचि रही है। आशु कुजूर ने बताया कि लोगों की जितनी मदद कर सकता हूं, हमेशा कोशिश करता रहा हूं। ट्राइबल क्षेत्र होने के साथ अपने लोगों की हर मदद पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक हर कोशिश करता रहा हूं और करता रहूंगा। लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते है राजनीती में बिना भेदभाव स्वच्छ राजनीती करने पर भरोसा करते है यही वजह है की विधायक के भरोसे मंद सारथी है हमेशा इनकी कोशिश रहती है कि ट्राइबल क्षेत्र होने के साथ अपने लोगों की हर मदद पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक कर सके।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply