हाईकोर्ट ने एलजी के खिलाफ सभी सोशल मीडिया पोस्ट हटाने को कहा
नई दिल्ली , 27 सितम्बर 2022। दिल्ली हाईकोर्ट से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका मिला है। हाईकोर्ट ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयानो और विवादित पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाने आप को निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने अपने अतरिम आदेश मे उपराज्यपाल के खिलाफ कथित अपमानजनक सामग्री हटाने का आदेश दिया है।
आपको बता दे कि दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली उच्च न्यायालय से आप और उसके नेताओ को भविष्य मे उनके और उनके परिवार के सदस्यो के सबध मे मानहानिकारक बयानबाजी के आरोप लगाने से रोकने का निर्देश देने का आग्रह किया था।
आप के नेताओ ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
एलजी द्वारा आबकारी नीति समेत कई मुद्दो पर सीबीआई जाच के आदेश देने के बाद आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल के बीच रस्साकसी तेज हो गई। बता दे कि आप विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा मे उपराज्यपाल पर 1400 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मे शामिल होने का आरोप लगाया था। पाठक का कहना था कि बतौर खादी ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष रहते हुए उपराज्यपाल ने नोटबदी के दौरान घोटाला किया था।
