टिहरी@मलबा आने से चार घटे तक बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे

Share


टिहरी ,27 सितबर 2022। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर मुल्यागाव के समीप लगातार पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया। करीब चार घटे की मशक्कत के बाद एनएच ने हाईवे पर आये मलबे और पत्थरो को हटाकर यातायात बहाल करवाया। मगलवार सुबह ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मुल्यागाव के समीप पहाड़ी से आये मलबे के कारण बदीनाथ हाईवे चार घटे तक बाधित रहा। बीते दिनो हुई भारी बारिश के चलते रविवार से लगातार पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा आने का सिलसिला हाईवे पर बना हुआ है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply