टिहरी ,27 सितबर 2022। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर मुल्यागाव के समीप लगातार पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया। करीब चार घटे की मशक्कत के बाद एनएच ने हाईवे पर आये मलबे और पत्थरो को हटाकर यातायात बहाल करवाया। मगलवार सुबह ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मुल्यागाव के समीप पहाड़ी से आये मलबे के कारण बदीनाथ हाईवे चार घटे तक बाधित रहा। बीते दिनो हुई भारी बारिश के चलते रविवार से लगातार पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा आने का सिलसिला हाईवे पर बना हुआ है।
