-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टाटीझरिया गांव के तलाब में एक बुजुर्ग अज्ञात महिला का शव जिसके पैर रस्सी से और शरीर पर करीब 15 किलो के पत्थर बंधे मिले गांव की एक महिला ने तालाब में सबसे पहले देखा फिर गांव के लोगो ने सामरी पाठ पुलिस को घटना की जानकारी दी , पुलिस घटना की खबर पाकर घटना स्थल पहुँचकर जांच में जुट गई है, मृतिका की पहचान के लिये पुलिस आसपास के लोगो से पूछताछ किया गया लेकिन शव की पहचान नही हो सकी है,शव करीब एक हफ्ता पुराना लग रहा है शव में पत्थर और शव के पैर रस्सी से बंधे होने की वजह से प्रथम द्रष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर विवेचना में जुट गई है साथ ही पुलिस शव की पहचान के लिये सोशल मीडिया के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में लोगो से पूछताछ कर रही है।वही घटना की खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।
