अम्बिकापुर,27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। स्थानिय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अम्बिकापुर में जिले स्तर पर सरगुजा जिले के स्काउट्स, गाइड्स स्काउटर, गाइर्ड, एवं रोवर्स, रेंजर्स के लिए एक दिवसीय यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नव नियुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य आयुक्त (कब विभाग) शैलेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। साथ ही भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा अध्यक्ष पपिन्दर सिंह थे। जिला यातायात प्रभारी जयराम चरमाको के दिशा निर्देश में यातायात का प्रशिक्षण स्काउट्स, गाइड्स को दिया गया। इस प्रशिक्षण पश्चात अम्बिकापुर शहर के सभी 12 चौक चौराहों पर 21 दिवसों तक, विद्यालयों के सभी प्रशिक्षित स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स अलग-अलग टोलीवार यातायात पुलिस विभाग के साथ मिलकर सहयोगी के रूप में यातायात का कार्य करेंगे। साथ ही जिले के आम जन नागरिकों को सुगम यातायात हेतु अपनी सुरक्षा, सीट बेल्ट, हेलमेट, धीमी गति चलने लोगों को समझाइस देंगे। जिससे शहर के युवा पीढ़ी को इसकी सिख मिल सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरगुजा जिला संघ सचिव महेंद्र सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्राचार्या मीरा साहू, स्काउटर अजीत सिंह, एसके सिषाद्री, चुन्नू लाल यादव, सतीश भगत, सीनियर रोवर शुभम सिंह , सीनियर रेंजर शिखा पांडेय उपस्थित रहे, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचाल जिला संगठन आयुक्त सरगुजा योगेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …