कोरबा@अग्रसेन महाराज के फ्लेक्स को बैरिकेडिंग के तौर पर इस्तेमाल किए जाने से नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने जताई नाराजगी

Share

कोरबा, 26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।अग्रसेन जयंती के पूर्व 25 सितंबर की मध्यरात्रि को सीएसईबी चौक में शासन-प्रशासन ने अग्रसेन जयंती पर फ्लेक्स को बेरिकेटिंग के रूप में उपयोग किया। शासन-प्रशासन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर शहर में लगे फ्लेक्स को रास्ते में अपमानजनक रूप से बैरिकेंट के रूप में इस्तेमाल करने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है ढ्ढ नेता प्रतिपक्ष हितानंद पारिवारिक कार्यक्रम से अपने मित्रों के साथ घर जा रहे थे तभी सीएसईबी चौक के पास उनकी नजर महाराजा अग्रसेन भगवान के होर्डिंग पर पड़ी जो की बैरिकेडिंग के तौर पर इस्तेमाल किया गया था उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोकते हुए अपने मित्रों के साथ अग्रसेन भगवान के पोस्टर को सड़क से हटाकर सम्मानजनक स्थान पर रखा 7नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा महाराजा अग्रसेन भगवान का अपमान किया गया है, जो कि घोर निंदनीय कृत्य है शासन-प्रशासन के पास सड़क बंद करने के लिए बैरिकेटिंग करने कई प्रकार की व्यवस्थाएं रहती है
।इस तरह अग्रसेन जयंती के दिन बैरिकेडिंग के तौर पर अग्रकुल देवता श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज का पोस्टर सड़क पर अपमानजनक स्थिति में पाया जाना समस्त समाज के भावनाओं पर गहरा आघात है। जिसकी मैं कड़ी निंदा करते हुए दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply