भिलाई ,26 सितबर 2022। शहीद शकर गुहा नियोगी के शहादत दिवस एव शहीदे आजम भगत सिह के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यसमिति द्वारा आज इडियन कॉफी हाऊस सुपेला मे एक पत्रवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रवार्ता का मुख्य बिदू चार लेबर कोड को छत्तीसगढ़ मे लागू होने नही देगे विषय पर काफी देर तक समिति के पदाधिकारियो व पत्रकारो के बीच वार्ता हुई। समिति के पदाधिकारी जयप्रकाश नायर ने चर्चा के दौरान पत्रकारो से कहा कि नियोगी जी के समय से जो आदोलन मजदूर वर्गो के लिए चलाया गया था वह अभी वर्तमान मे भी उन्ही के मार्गदर्शन व आदर्शो को एक पथ मानकर चलाया जा रहा है। नियोगी जी की जो मशा थी कि सभी श्रमिक वर्गो को एक समान वेतन, व सम्मान प्राप्त हो उस पर अब तक छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चो मजदूर कार्यसमिति द्वारा निरतर ही प्रयास किया जा रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा। पूजीपतियो के फायदे के लिए बने 4 लेबर कोड को हम छत्तीसगढ़ मे लागू नही होने देगे।
उन्होने कहा कि 28 सितबर को हम सभी श्रमिक वर्ग के पदाधिकरी हुड़को दशहरा मैदान मे सुबह 10 बजे सभी एकत्रित होकर वहा से दोपहर 1 बजे गाधी पुतला दुर्ग के लिए रैली प्रस्थान करेगी तथा प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी व भारत के राष्ट्रपति के नाम हम समितियो द्वारा 4 लेबर कोड के सबध मे कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौपेगे।
श्री नायर ने कहा कि सफाई कर्मचारियो के रुप मे कार्यरत श्रमिक वर्ग ने अपने लिए नगरीय निकायो मे नियमित काम, रहने की कॉलौनिया, बच्चो के वजीफे अçाद बहुत से अधिकार प्राप्त किए थे, उनका आर्थिक शोषण ही नही उनके साथ निरतर सामाजिक भेदभाव भी होता था, अपने लिए राष्ट्रीय स्तर पर उन्होने कमीशन गठित करवाया था पर छत्तीसगढ़ की पिछली भाजपा सरकार ने सफाई कर्मियो को डाईग कैडर घोषित कर सारे नियमित पोस्ट छीन कर उन्हे न केवल ठेका श्रमिक बना दिया, बल्कि आज उन्हे समय पर वेतन , ईएसआई और पीएफ से भी वचित रखा गया है।
आगे उन्होने कहा कि बीएसपी के टुकड़ो-टुकड़ो मे निजीकरण पर रोक लगाओ और दूसरी ओर भिलाई के नाम पर आदिवासियो के ग्राम सभाओ को रौदकर रावघाट परियोजना बुल्डोज करना बद करो। बीएसपी का टुकड़ो-टुकड़ो मे निजीकरण किया जा रहा है। स्थायी मजदूरो की सख्या साल दर साल घटजी जा रही है। वही ठेकेदारी मजदूरो की सख्या मे इजाफा हो रहा है। जो उनके एक तिहाई वेतन मे सबसे खतरनाक कामो मे आए दिन दुघर्टना ग्रस्त हो रहे है। अत मे श्री नायर ने कहा कि यह कॉमरेड शकर गुहा नियोगी के शहादत की धरती है, बिना मजदूर सगठनो से चर्चा किए, आप उल्टी गगा बहाने वाले , मजदूरो के सघर्ष का मजाक उड़ाने वाले इन 4 लेबर कोडो को लागू नही कर सकते, इसके लिए हम सभी मजदूर सगठन इस 4 लेबर कोडो के खिलाफ एकजूट होकर लड़ेगे।
प्रेसवार्ता मे कार्यसमिति के पदाधिकारियो मे जयप्रकाश नायर , मनोज कोसरे, सुमित परगनिहा, पुष्पा, नीरा, मोतन, विष्णु पवार, धनुष साहू, रमाकात बजारे, महेश साहू, चद्रशेखर बजारे, कलादास डेहरिया आदि समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …