लखनपुर@नवरात्रि व अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर प्रतिमा का किया गया अनावरण

Share

लखनपुर, 26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। नवरात्रि व अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर 26 सितंबर दिन सोमवार को लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7,8, व 9 में नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू पार्षदों की उपस्थिति में माता कर्मा ,डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ,अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में सरगुजा पूर्व सांसद कमलभान सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सभी समाज के लोग शामिल हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि लखनपुर नगर पंचायत को नया स्वरूप देते हुए सरगुजा जिले में लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 पर बने चौक में माता कर्मा की प्रतिमा की स्थापना किया गया नगर के वार्ड क्रमांक 8 में अग्रवाल समाज की उपस्थिति में अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रसेन जी महाराज के प्रतिमा का शुभारंभ किया गया वार्ड क्रमांक 7 स्वामी आत्मानंद विद्यालय के सामने बने चौक पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा की स्थापना कर शुभारंभ किया गया है। इसे लेकर नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर वासियों को नवरात्रि पर्व अग्रसेन जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सरगुजा के पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि नगर पंचायत लखनपुर के लिए ऐतिहासिक क्षण है अग्रसेन जयंती और नवरात्र के पावन अवसर पर चौक चौराहों पर प्रतिमा की स्थापना किया गया है। वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश अग्रवाल ने नगर वासियों को नवरात्रि अग्रसेन जयंती की बधाई देते हुए कहा कि पिछले वर्ष अग्रवाल समाज की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष के द्वारा चौक का स्थापना किया गया था जिसके बाद बहुत ही कम समय में चौक का निर्माण कर अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा सहित देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम व माता कर्मा चौक में प्रतिमा की स्थापना का शुभारंभ किया गया है। जो नगर पंचायत लखनपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नगर पंचायत अध्यक्ष हुआ मुख्य नगरपालिका अधिकारी का आभार जताया है साथ ही उन्होंने कहा कि चौक के निर्माण होने से नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, ओबीसी पिछड़ा वर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, वार्ड पार्षद श्रीमती प्रभा गुप्ता, पार्षद श्रीमती नीलू गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे, सुरेंद्र साहू, शमीम खान मौलाना हसन रजा. शमशीर, सफीउल्लाह, समीउल्लाह, काफी संख्या में नगर वासी मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply